2002 के हिट एंड रन केस में एक बार फिर से फिल्म अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
इस मामले में निचली अदालत ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में पिछले साल 10 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था।
सलमान खान पर आरोप है उन्होंने नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए एक व्यक्ति की जान ले ली जबकि 4 लोगों को घायल कर दिया। अपनी याचिका में सरकार ने कहा है कि सलमान खान के बॉडी गार्ड पुलिस कांस्टेबल रवींद्र पाटिल के बयान को सेशन कोर्ट ने स्वीकार किया था। लेकिन, हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि रवींद्र पाटिल की मामले में जिरह से पहले ही मौत हो गई थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 23, 2016, 00:04 IST