स्पाइडर मैन एमसीयू से बाहर हो सकते हैं.
स्काई-फाई फिल्मों और दुनिया को सुपरहीरो देने वाले मार्वल यूनिवर्स का एक बेहद हिट सुपरहीरो स्पाइडर मैन (Spider Man) मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) को छोड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में प्रोफिट शेयरिंग को लेकर उपजे विवाद को लेकर ताजा जानकारी ये आ रही है कि स्पाइडर मैन मार्वल सिनमैटिक की आगामी फिल्मों में नजर नहीं आएगा.
इस जानकारी को लेकर भारत के स्पाइडर मैन के चाहने वालों में काफी निराशा है. ट्विटर पर सेव स्पाइडर मैन को लेकर ट्रेंड चलाया जा रहा है. असल में साल 2015 से दोनों स्टूडियो स्पाइडर मैन की सीरीज वाली फिल्मों को एक साथ साझा कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सोनी ने साल 2017 और 2019 में स्पाइडर मैन की दो फिल्में बनाई थीं. लेकिन इनके निर्माता मार्वल थे. तब इनमें टॉम हॉलैंड ने भी अभिनय किया था. ये दोनों ही फिल्मों ने जमकर व्यापार किया था.
लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब मार्वल और सोनी पिक्चर्स के बीच का रिश्ता खत्म होने जा रहा है. इसलिए स्पाइडर मैन आगामी मार्वल की फिल्मों का हिस्सा नहीं होंगे. मार्वल की आगामी फिल्मों में 'डेडपूल' की क्रॉसओवर फिल्म थी जिसमें स्पाइडर मैन दिख सकते थे. लेकिन अब शायद वो नहीं दिखेंगे.
इस बारे में डेडपूल के अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स ने भी निराशा जताई. एक फैन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब स्पाइडर मैन केवल उनके दिल में दिखेंगे.
अभिनेता भी स्पाइडर मैन को मार्वल में रखने की उठा रहे हैं मांग
इस खबर के बाद मार्वल की फिल्मों में हॉकआई की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेरेमी रेनर ने भी स्पाइडर मैन को वापस मार्वल में लाने की अपील की. उन्होंने कहा सोनी पिक्चर्स हमें स्पाइडर मैन लौटा दीजिए.
When MCU fans hear the end of Marvel and Sony Partnership cost them Spider Man #SaveSpiderMan pic.twitter.com/bMWYAqenIg
— Buzi Brown (@BuziBrown) August 21, 2019
Spiderman belongs in the MCU #SaveSpiderMan pic.twitter.com/CCjCXYqW64
— Leratis (@Leratis1) August 21, 2019
i can't!! my peter parker :(#SaveSpiderman pic.twitter.com/mG45vPIElg
— kay (@stuckykay) August 21, 2019
PLEASE MR STARK I DONT WANNA GO BACK TO SONY #SaveSpiderMan #SaveSpidey #GiveBackSpiderman #GiveBackSpidey pic.twitter.com/oW9w34fMLm
— (@tissuefluffy) August 21, 2019
Series of events#SaveSpiderMan pic.twitter.com/32IfxK5LfI
— sir-kid (@ooobhaishab) August 21, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood stars
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका