Barcelona Open: राफेल नडाल ने तीन सेट में फाइनल मुकाबला जीता. (AP)
नई दिल्ली. स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael nadal) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian open) टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसके साथ नडाल का सातवीं बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंचने का सपना टूट गया. ग्रीस के स्टिफानो सितसिपास ने नडाल को क्वार्टर फाइनल के पांच सेट के मुकाबले में 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराया. यह मुकाबला 4 घंटे 5 मिनट तक चला. सबसे ज्यादा 20 बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. वे यहां सिर्फ एक बार 2009 में चैंपियन बने हैं. नडाल अभी 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. यानी नडाल को फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. पांचवीं वरीयता वाले सितसिपास अब रूस के डेनिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे. मेदवेदेव को चौथी वरीयता मिली हुई है. नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. ऐसे में नडाल के हारने से उनकी राह आसान हो गई है. एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में रूस के टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने ही रूबलेव को 7-5, 6-3, 6-2 से हराया।
महिला वर्ग में नंबर-1 एश्ले बार्टी हारकर बाहर हुईं
महिला सिंगल्स में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी भी हारकर बाहर हो गई हैं. उन्हें क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की वर्ल्ड नंबर-27 कैरोलीना मुचोवा ने 1-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं मुचोवा और बार्टी के बीच 117 मिनट तक मुकाबला चला. सेमीफाइनल में मुचोवा का मुकाबला अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा. ब्रैडी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की ही जेसिका पेगुला को 4-6, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी. 22वीं सीड ब्रैडी का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह दूसरा सेमीफाइनल होगा. इससे पहले वे पिछले साल यूएस ओपन का सेमीफाइनल भी खेल चुकी हैं. एक अन्य सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स की भिड़ंत नाओमी ओसाका से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australian Open Tennis Tournament, Rafael Nadal, Tennis
UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस महीने हो सकता है जारी, जानें पूरी डिटेल
मोटापा कम करने के लिए खेला क्रिकेट, कोच ने तराशा हुनर, 'जादुई' गेंदबाजी से दुनिया में छाया रोहित का नया दोस्त
जय'-'वीरू' की बाइक, 'बसंती' का तांगा... बिना कुछ बोले ही कालजयी हो गए 'शोले' के ये 'किरदार'