पेस-डुल्ही ने जीता फ्रेंच ओपन का युगल खिताब

पेस-डुल्ही ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-2 से जीता।
पेस-डुल्ही ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-2 से जीता।
- News18India
- Last Updated: June 6, 2009, 5:39 PM IST
पेरिस। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार चेक गणराज्य के लुकास डुल्ही ने फ्रेंच ओपन का पुरुषों का युगल खिताब जीत लिया है।
पेस-डुल्ही की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के वेस्ले मूडी और बेल्जियम के डिक नार्मन की जोड़ी को कड़े मुकाबले के बाद पराजित किया।
पेस-डुल्ही ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-2 से जीता। गौरतलब है कि सेमाफाइनल में पेस-डुल्ही की जोड़ी ने गुरुवार को कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक को कड़े मुकाबले के बाद पराजित किया था। वहीं मूडी और नार्मन ने अमेरिका के ब्रायन भाइयों-बॉब और माइक को पराजित किया था।
खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
पेस-डुल्ही की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के वेस्ले मूडी और बेल्जियम के डिक नार्मन की जोड़ी को कड़े मुकाबले के बाद पराजित किया।
पेस-डुल्ही ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-2 से जीता। गौरतलब है कि सेमाफाइनल में पेस-डुल्ही की जोड़ी ने गुरुवार को कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक को कड़े मुकाबले के बाद पराजित किया था। वहीं मूडी और नार्मन ने अमेरिका के ब्रायन भाइयों-बॉब और माइक को पराजित किया था।