महमूदुल्लाह की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. (AFP)
अबु धाबी. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और बुधवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश को इस वैश्विक टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी और उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया है. इंग्लैंड से हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने इसके कारणों पर चर्चा की. वह अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से भी निराश नजर आए.
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 124 रन बनाए. इंग्लिश टीम ने लक्ष्य 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. महमूदुल्लाह ने कहा, ‘यह अच्छा विकेट था, लेकिन हम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए. बांग्लादेशी टीम से कोई अच्छी भागीदारी भी नहीं बनी. हम अच्छी शुरुआत करने में असफल हो रहे हैं और इन पिचों पर बाद में काफी मुश्किल होती है. अब अगले मैचों में हमें अच्छी रणनीति बनानी होगी.’
इसे भी पढ़ें, जेसन रॉय के कमाल से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दी मात, टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अपनी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का अब तक का शानदार प्रदर्शन टीम की हाल में सफेद गेंद के क्रिकेट में की गई प्रगति को दर्शाता है. इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘हमारा सफेद गेंद का क्रिकेट जितनी प्रगति कर रहा है, वो प्रशंसनीय है. 2019 विश्व कप की सफलता में शामिल होने वाले हमारे कई खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में भी योगदान दिया.’
उन्होंने कहा, ‘टीम के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की, उन्होंने आज फिर अच्छा प्रदर्शन किया, अनुशासित गेंदबाजी की और बेहतरीन कैच लपककर मैदान में अच्छी फील्डिंग भी की. जेसन रॉय और डेविड मलान ने विकेट पर कुछ समय बिताया, जो अच्छा था. जेसन को फॉर्म में देखना शानदार था.’
इसे भी पढ़ें, पाकिस्तानी एंकर ने मैच से पहले धोनी से की थी अपील, पूर्व कप्तान ने दिया जवाब
जेसन रॉय को 38 गेंद की अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, ‘इस जीत का काफी श्रेय फिर से हमारे गेंदबाजों को जाता है. मैं जहां तक संभव हो, अच्छी शुरुआत करना चाहता था लेकिन इन पिचों पर ऐसा करने में मुश्किल हो सकती है. आज मैंने कुछ अच्छे शॉट लगाए. आज बड़ी परीक्षा थी, इसलिए मैंने जो भी सीखा था, उसका इस्तेमाल किया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Eoin Morgan, Icc T20 world cup, Mahmudullah, T20 World Cup 2021