भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. (फोटो-AP)
दुबई. भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) दुबई मूनलाइट क्लासिक के आखिरी दौर में 69 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर रही. टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति ने लेडीज यूरोपीय टूर के इस टूर्नामेंट के पहले दो दिन 69 और 71 स्कोर किया. भारत की त्वेसा मलिक ने 70, 71, 71 स्कोर करके संयुक्त 19वां स्थान हासिल किया. वहीं दीक्षा डागर पहले दो दिन 72 और 71 स्कोर के बाद संयुक्त 24वें स्थान पर है. अदिति और दीक्षा ने पांच पांच बर्डी लगाये और दो दो बोगी किये. त्वेसा ने पांच बर्डी लगाये और चार बोगी किये. इंग्लैंड की ब्रोंटे लॉ ने आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की.
दूसरी ओर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया. डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह बनाई, अटवाल ने 70 और 72 का स्कोर किया जबकि लाहिड़ी तीन शॉट से चूक गए. चोपड़ा ने 73 और 70 स्कोर किया. कनाडा के टेलर पेंड्रिथ ने एकल बढत हासिल कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditi Ashok, Anirban Lahiri, Golf, Sports news
हैचबैक में डाल दीं एसयूवी वाली शक्तियां, टाटा ही कर सकती है ये कारनामा, कार खरीदने वालों की हो जाएगी मौज!
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली