होम /न्यूज /खेल /Golf News: अदिति अशोक दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 13वें स्थान पर

Golf News: अदिति अशोक दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 13वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. (फोटो-AP)

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. (फोटो-AP)

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) दुबई मूनलाइट क्लासिक के आखिरी दौर में 69 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर ...अधिक पढ़ें

    दुबई. भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) दुबई मूनलाइट क्लासिक के आखिरी दौर में 69 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर रही. टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति ने लेडीज यूरोपीय टूर के इस टूर्नामेंट के पहले दो दिन 69 और 71 स्कोर किया. भारत की त्वेसा मलिक ने 70, 71, 71 स्कोर करके संयुक्त 19वां स्थान हासिल किया. वहीं दीक्षा डागर पहले दो दिन 72 और 71 स्कोर के बाद संयुक्त 24वें स्थान पर है. अदिति और दीक्षा ने पांच पांच बर्डी लगाये और दो दो बोगी किये. त्वेसा ने पांच बर्डी लगाये और चार बोगी किये. इंग्लैंड की ब्रोंटे लॉ ने आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की.

    दूसरी ओर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया. डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह बनाई, अटवाल ने 70 और 72 का स्कोर किया जबकि लाहिड़ी तीन शॉट से चूक गए. चोपड़ा ने 73 और 70 स्कोर किया. कनाडा के टेलर पेंड्रिथ ने एकल बढत हासिल कर ली है.

    Tags: Aditi Ashok, Anirban Lahiri, Golf, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें