दुबई. भारत आखिरी क्षणों में पेनल्टी गंवाने के कारण यहां फुजैरा स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ अपने दूसरे एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप क्वालीफायर फुटबॉल मैच में 0-1 से हार गया. दोनों टीमें जब गोलरहित ड्रॉ की तरफ बढ़ रही थीं, तब यूएई को 82वें मिनट में पेनल्टी मिली, जिसे अब्दुल्ला इदरीस ने गोल में बदला. ग्रुप ई के बुधवार को खेले गये दोनों मैच के परिणाम एक जैसे रहे. ओमान ने भी आखिरी क्षणों की पेनल्टी के दम पर किर्गीज गणराज्य को हराया.
भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने ओमान के खिलाफ पिछले मैच में 2-1 से जीत दर्ज करने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया था और मध्य पंक्ति को मजबूत बनाने के लिये अनिकेत जाधव की जगह लालेंगमाविया को टीम में रखा. दोनों टीमों ने शुरू में रक्षात्मक रवैया अपनाया. भारत ने आधा घंटे का खेल होने से पहले लगातार हमले किये. लेकिन यूएई की रक्षापंक्ति मजबूत थी. राहुल केपी ने आशीष के दायें छोर से मिले क्रास पर गोल कर दिया था. लेकिन भारतीय अभी जश्न मनाते कि रेफरी फु मिंग ने रहीम अली को ‘ऑफ साइड’ करार दे दिया.
यूएई ने दूसरे हॉफ में अधिक आक्रामक रवैया दिखाया. खेल के 49वें मिनट में मारवान फहद के पास गोल करने का मौका था. लेकिन धीरज ने अच्छा बचाव किया. इसके बाद भी यूएई ने भारतीय रक्षकों को दबाव में रखा।नियमित समय का खेल समाप्त होने से 10 मिनट पहले सुरेश ने अली सालेह को बॉक्स के अंदर गिरा दिया. जिससे यूएई को पेनल्टी मिल गयी. इदरीस ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की. इस ग्रुप में सभी चार टीमों के अब तीन–तीन अंक हैं और गोल अंतर भी समान हैय
ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम अगले साल उज्बेकिस्तान में होने वाले फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करेगी. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें भी आगे बढ़ने में सफल रहेंगी. भारत अपना अगला मैच शनिवार को किर्गीज गणराज्य से खेलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Football, Indian Football Team, Sports news