एल्डोस पॉल ने वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप के ट्रिपल जंप फाइनल में बनाई जगह.
यूजीन (अमेरिका): एल्डोस पॉल वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप 2022 (world championship athletics 2022) के ट्रिपल जंप फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. उन्होंने 16.68 मीटर की छलांग लगाई. एल्डोस पॉल (Aldos Paul) ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर और कुल 12वें स्थान पर रहे. फाइनल रविवार को सुबह 6.50 से होगा.
एल्डोस पॉल (Aldos Paul) को वीजा दिक्कतों के कारण अमेरिका पहुंचने में कुछ देरी हुई थी. हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन में इसे नहीं झलकने दिया. वे अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (16.99 मीटर) के करीब पहुंचे और फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अप्रैल में फेडरेशन कप में किया था.
यह भी पढ़ें:World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा और रोहित यादव का धमाल, पदक के करीब पहुंचे
World Athletics Championships: जैवेलिन थ्रोअर अनु रानी का अमेरिका में कमाल… पदक के करीब पहुंचीं
भारत के प्रवीण चित्रावल और अब्दुल्ला अबुबाकर फाइनल में जगह नहीं बना सके जिनका प्रयास क्रमश: 16.49 मीटर और 16.45 मीटर का था. चित्रावल ग्रुप ए में आठवें स्थान पर और कुल 17वें स्थान पर रहे जबकि अबुबाकर ग्रुप बी में 10वें और कुल 19वें स्थान पर रहे. 17.05 मीटर पार करने वाले या शीर्ष 12 एथलीटों को ही फाइनल में जगह मिली है.
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और रोहित यादव (Rohit Yadav) भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर का थ्रो किया. यह उनके कैरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इस तरह वे टूर्नामेंट के इतिहास में जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए. भारत के ही रोहित यादव ने ग्रुप बी में 80.42 मीटर का थ्रो फेंका. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वे भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. फाइनल यानी मेडल के लिए मुकाबला रविवार को सुबह सात बजकर पांच मिनट पर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Athletes, Neeraj Chopra