होम /न्यूज /खेल /चेस फेडरेशन की कलह फिर आई सामने, लाहिड़ी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

चेस फेडरेशन की कलह फिर आई सामने, लाहिड़ी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी काफी अहम माना जा रहा है. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी काफी अहम माना जा रहा है. (फाइल फोटो)

पूर्व अंतरराष्ट्रीय मास्टर अतनु लाहिड़ी बंगाल शतरंज संघ का समर्थन करते हैं. एसबीडीएस को शहर के ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु ब ...अधिक पढ़ें

    कोलकाता. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की आंतरिक कलह उस समय एक बार फिर से सामने आ गई, जब फेडरेशन के संयुक्त सचिव अतनु लाहिड़ी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा. इस पांच पन्नों के पत्र में महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान पर ‘डेटा चोरी, भ्रष्टाचार और धन के दुरुपयोग’ का आरोप लगाया गया है.

    लाहिड़ी ने यह कदम एआईसीएफ सचिव के बंगाल में शीर्ष निकाय के रूप में ‘सारा बांग्ला डाबा संगठन (एसबीडीएस)’ को आधिकारिक मान्यता देने पर उठाया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय मास्टर लाहिड़ी बंगाल शतरंज संघ का समर्थन करते हैं. एसबीडीएस को शहर के ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरुआ का समर्थन प्राप्त है, जिनके साथ लाहिड़ी का 2019 से विवाद है.

    इसे भी पढ़ें, ‘फ्लाइंग संधू’ जसमेर सिंह ने कोरोना को दी मात, फुल मैराथन पूरी की

    इस अनुभवी जीएम ने लाहिड़ी पर ‘धन की हेराफेरी’ सहित विभिन्न आरोप लगाए थे. प्रधानमंत्री को लिखे अपने पांच पन्नों के पत्र में, लाहिड़ी ने आरोप लगाया है कि चौहान ने ‘ महासंघ के सभी डेटा और गोपनीय जानकारी’ को साझा करने के लिए ‘थॉट रूट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ एक ‘गुप्त समझौते’ पर हस्ताक्षर किया है.

    Tags: Chess, Modi news, Narendra modi, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें