नई दिल्ली. साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान त्यागराज स्टेडियम का निर्माण हुआ. यहां पर कई खेलों से संबधित एथलीट प्रशिक्षण लेते रहे हैं. यह स्टेडियम दिल्ली सरकार द्वारा संचालित है. पिछले कुछ महीनों से कोच और एथलीट इस बात की शिकायत की है कि उन्हें शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उसकी वजह यह है कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार शाम के वक्त करीब आधा घंटे तक अपने पेट्स को स्टेडियम में टहलाते हैं.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, त्यागराज स्टेडियम के कोच ने कहा, “हम इससे पहले 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे. लेकिन अब हमसे 7 बजे तक मैदान छोड़ने के लिए कहा गया है. ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को मैदान पर टहला सकें. हमारे प्रशिक्षण और अभ्यास की दिनचर्या बाधित हो गई है.’ वहीं, जब इस मामले में आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को झूठ बताया. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह कभी-कभी डॉगी के साथ वहां जाते हैं. लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस में बाधा की बात से इंकार किया.”,
जब इस मामले में स्टेडियम के अधिकारी अजित चौधरी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, स्टेडियम में एथलीटों के प्रशिक्षण और अभ्यास का समय शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक है. लेकिन गर्मी की वजह से वह एथलीटों को 7 बजे तक ट्रेनिंग की अनुमित देते हैं. हालांकि चौधरी ने समय को लेकर किसी आधिकारिक ऑर्डर को साझा नहीं किया. उन्होंने कहा, “उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई सरकारी अधिकारी शाम 7 बजे के बाद सुविधाओं का उपयोग कर रहा है.”
यह भी पढ़ें
IPL 2022: रजत पाटीदार ने कहा- 6 गेंदों से लग गया था खेलूंगा बड़ी पारी और फिर…
LSG vs RCB: रजत पाटीदार को ऑक्शन में नहीं खरीदा, टी20 का पहला शतक जड़ा, आरसीबी का विशाल स्कोर
एथलीट ने बताई हकीकत
नाम न बताने की शर्त पर एक जूनियर एथलीट ने कहा, “अब हमें गर्मी में प्रशिक्षण करना होगा. क्योंकि अभ्यास जल्दी समाप्त करना है. पहले हम रात 8.30 बजे और कभी-कभी 9 बजे तक प्रशिक्षण जारी रखते थे. लेकिन अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. पहले मैं हर आधे घंटे पर वाटर ब्रेक लेता था लेकिन अब मुझे हर पांच मिनट पर ड्रिंक चाहिए.” इस दौरान कई अन्य एथलीटों ने कहा कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भारतीय खेल प्राधिकरण के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्थानांतरित कर दी है. जो त्यागराज स्टेडियम से 3 किमी दूर है. यहां पर एथलीट रात 8.30 बजे तक प्रशिक्षण लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Sports news