होम /न्यूज /खेल /अमोल मजूमदार, साईराज बहुतुले और सुलक्षण कुलकर्णी ने मुंबई के कोच पद के लिए किया आवेदन

अमोल मजूमदार, साईराज बहुतुले और सुलक्षण कुलकर्णी ने मुंबई के कोच पद के लिए किया आवेदन

साईराज बहुतुले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं. (Instagram)

साईराज बहुतुले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं. (Instagram)

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सीनियर टीम के कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे और आवेदकों के लिए पात्रता नियम भी तय किए थे. नि ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार, पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले और मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने मुंबई का अगला कोच बनने के लिए आवेदन किया है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने पिछले हफ्ते मुंबई की सीनियर टीम के कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे और आवेदकों के लिए पात्रता नियम भी तय किए हैं जिसके अनुसार आवेदक ने 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले हो.

    सोमवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी और एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुलकर्णी, मजूमदार और बहुतुले उन जाने माने नामों में शामिल हैं जिन्होंने पद के लिए आवेदन किया है. मुंबई के पूर्व कप्तान मजूमदार की अगुआई में टीम ने रणजी खिताब जीता था और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं. वह प्रतिष्ठित कमेंटेटर भी हैं.

    इसे भी पढ़ें, गांगुली के ऐलान के एक साल बाद भी नहीं मिला रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों को पैसा

    भारत की ओर से दो टेस्ट और आठ वनडे मैच खेलने वाले बहुतुले घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 188 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 630 विकेट चटकाए. वह विदर्भ, केरल, बंगाल के अलावा पिछले दो सत्र से गुजरात के कोच हैं. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं.

    कुलकर्णी उस समय मुंबई के कोच थे जब टीम ने 2012-13 सत्र में रणजी खिताब जीता. वह विदर्भ और छत्तीसगढ़ को भी कोचिंग दे चुके हैं.

    इसे भी पढ़ें, युजवेंद्र चहल ने कहा- रोहित शर्मा ने ही मुझे मौका दिया

    मुंबई ने पिछले सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अमित पगनिस को कोच नियुक्त किया था लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. एमसीए ने इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पवार को मुख्य कोच बनाया जिसमें टीम चैंपियन बनी.

    Tags: Cricket news, Indian cricket, Mumbai Cricket Association

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें