इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया है जबकि अनन्या बिड़ला ने अपनी आवाज दी.
नई दिल्ली. प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान (A. R. Rahman) और गायिका अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) का टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए एक नया गाना ‘हिंदुस्तानी वे’ (HINDUSTANI WAY) लॉन्च हो गया है. जहां बिड़ला ने गाने को अपनी आवाज दी है, वहीं रहमान ने इसमें अपना संगीत दिया है. इस गाने को बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया. गाने का संगीत वीडियो डैनी मामिक और सहान हट्टंगड़ी ने निर्देशित किया है, जिसे बिड़ला के बैनर एंटीमैटर मीडिया प्राइवेट द्वारा निर्मित किया गया है.
भावपूर्ण हिंदी गाना “हिंदुस्तानी वे” में एकता और आशा का संदेश दिया गया है, जो ‘द इंडियन वे’ का अनुवाद है. अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने तथा टोक्यो ओलंपिक के लिये पूरे भारतीय दल के लिये यह दिखाने के लिये चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं.’’ उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कोविड-19 महामारी के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक ‘चीयर’ गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है.
रहमान ने कहा कि वे इस गीत के माध्यम से टीम इंडिया को अपना समर्थन और शुभकामनाएं देने की उम्मीद करते हैं. ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता ने एक बयान में कहा, “हम सभी इस विशेष गीत को बनाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि हमारे एथलीट पूरे देश के लिए, हिंदुस्तानी तरीके से महसूस कर सकते हैं, जब वे इसे सुनेंगे. इस परियोजना पर अनन्या के साथ काम करने में खुशी हुई.”
अनन्या बिड़ला ने निर्मिका सिंह और शिशिर सामंत के साथ गीत का सह-लेखन किया है. बिड़ला ने कहा कि भारतीय ओलंपिक दल का उत्साह बढ़ाने के लिए एक गीत लिखना और गाना एक “सच्चा सम्मान” है. उन्होंने कहा, “इस तरह की एक प्रतिष्ठित परियोजना पर अपने रोल मॉडल, ए आर रहमान सर के साथ काम करने का अवसर मिला, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है.”
उल्लेखनीय है कि भारत के 100 से अधिक एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक के आयोजन में एक साल की देरी हुई है. 23 जुलाई से सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के बीच इसका आयोजन होने जा रहा है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम उद्घाटन समारोह के दौरान भारत की ध्वजवाहक होंगे. शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया को आठ अगस्त को समापन समारोह के लिए देश का ध्वजवाहक बनाया गया है.
.
Tags: A R Rehman, Anurag thakur, India in Olympics, Olympics, Olympics 2020, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही