नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Ruud) ने दूसरी बारअर्जेंटीना ओपन खिताब जीता. (AFP)
ब्यूनस आयर्स. शीर्ष वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Ruud) ने दूसरी बार अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब अपने नाम कर लिया है. कैस्पर ने फाइनल मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी डिएगो श्वार्त्जमैन को 5-7, 6-2, 6-3 से मात दी. करीब 5 हजार दर्शक श्वार्त्जमैन को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में जुटे थे जिन्होंने पिछले सीजन में अर्जेंटीना ओपन जीता था.
कैस्पर ने सेमीफाइनल में डेलबोनिस को सीधे सेटों में मात दी थी. उन्होंने 6-3. 6-3 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और खिताबी मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि पहले सेट में वह पिछड़ गए लेकिन अगले दोनों सेट में उन्होंने जीत दर्ज की और खिताब भी अपने नाम कर लिया.
इसे भी देखें, मां के ओलंपिक चैंपियन बनने के 50 साल बाद बेटे ने जीता मेडल, रच दिया नया इतिहास
दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी रूड ने कहा, ‘दोबारा यह ट्रॉफी लेकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ रूड ने इससे पहले स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बाएना को हराया था जबकि श्वार्त्जमैन ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को मात दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Argentina, Sports news, Tennis