होम /न्यूज /खेल /Argentina vs France Final : फाइनल जंग देखने कतर पहुंचे रवि शास्‍त्री...VIDEO शेयर कर बताई फेवरेट टीम!

Argentina vs France Final : फाइनल जंग देखने कतर पहुंचे रवि शास्‍त्री...VIDEO शेयर कर बताई फेवरेट टीम!

रवि शास्‍त्री मैच से ढाई घंटे पहले ही कतर के लुसैल स्‍टेडियम पहुंच गए. (Screen Grab)

रवि शास्‍त्री मैच से ढाई घंटे पहले ही कतर के लुसैल स्‍टेडियम पहुंच गए. (Screen Grab)

ए‍क महीने लंबे चले फुटबॉल वर्ल्‍ड कप का आज फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France Final) के बीच खेला जाना ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: फीफा वर्ल्‍ड कप फाइनल का मंच सज चुका है. एक तरफ अपना 5वां फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल रहे लियोन मेसी की अर्जेंटीना है. तो उनके सामने फ्रांस के कीलियान एम्बाप्प की टीम है. दोनों ही टीमें कागजों पर काफी मजबूत नजर आती है. ऐसे में फाइनल का खुमार फैन्‍स में भी सातवें आसमान पर है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री भी फाइनल मुकाबले को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. यही वजह है कि वो मैच देखने के लिए कतर पहुंच चुके हैं.

खिताबी मैच कतर के लुसैल शहर में खेला जाना है. रवि शास्‍त्री ने रविवार शाम खाली पड़े स्‍टेडियम से अपनी वीडियो शेयर की. उन्‍होंने सीधे तौर पर तो किसी टीम के समर्थन की बात नहीं कि लेकिन ईशारों-ईशारों में अर्जेंटीना का समर्थन करने की बात कही. उन्‍होंने वी‍डियो के साथ कैप्‍शन में लिखा, “लुसैल थोड़ी देर में भर जाएगा. मैसी के फैन थोड़ी देर में स्‍टेडियम में होंगे.”

वीडियो में शास्‍त्री ने कहा, “अपने जीवने के दौरान एक स्‍टेडियम से दूसरे स्‍टेडियम जाता रहा हूं. कभी मैच खेलने, कभी मैच की कवरेज के लिए तो कभी मैच देखने. बैकग्राउंड में दिख रहा लुसैल स्‍टेडियम थोड़ी देर में भरने वाला है. ये अभी खाली है. मैं यहां जल्‍दी आ गया हूं. मैं ऐसी जगह पर बैठा हूं जहां से पूरा मैच काफी अच्‍छे से दिखेगा. यहां बीच से ही मैच का आरंभ होगा.”

शास्‍त्री ने आगे कहा, “यह अविश्‍वसनीय है. क्‍या आप यहां की आवाज की कल्‍पना कर सकते हैं. अभी भी मैच शुरू होने में ढाई घंटे का वक्‍त बचा है. यह स्‍टेडियम शोर से भरा होगा. यहां का माहौल उत्‍तेजना से भरा है. मैं यहां इंज्‍वाय करने के लिए आया हूं.”

Tags: Fifa World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें