महिला धावक पीयू चित्रा
एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत देश का नाम रोशन करने वाली भारत की महिला धावक पीयू चित्रा ने दोहा में जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बुधवार को स्वर्ण पदक जीत लिया. वहीं पुरुषों के 1500 मीटर रेस में अजय कुमार सरोज को रजत पदक मिला.
ये भी पढ़ें >> Asian Athletics Championship: हेप्टाथलॉन में स्वप्ना बर्मन ने जीता सिल्वर
एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद दूसरा स्वर्ण
23 वर्षीय चित्रा ने दोहा के खलीफा स्टेडियम में महिलाओं की 1500 मीटर रेस में 4:14.56 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चित्रा ने 2017 में भुवनेश्व में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था. आपको बता दें 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का यह तीसरा स्वर्ण पदक है.
कड़ी मेहनत से मिली जीत
चित्रा ने इस जीत के बाद कहा, "बहरीन की धावक (गैसहॉव टिगेस्ट) के बगल में होने से अंत में थोड़ा घबरा गई थी. उन्होंने एशियाई खेलों में मुझे तीसरे स्थान पर हराया था. मुझे वास्तव में अंत में कड़ी मेहनत करनी पड़ी."
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|