ओपन वर्ग में 4 खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त
नई दिल्ली. शीर्ष वरीय भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने मंगलवार को यहां एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के सातवें दौर के मैराथन मुकाबले में हमवतन कार्तिकेयन मुरली को हराकर 5.5 अंक से तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है. प्रज्ञानानंदा ने कार्तिकेयन के खिलाफ 137 चाल में जीत दर्ज की.
ग्रैंडमास्टर हर्ष भरतकोटि ने हमवतन भारतीय ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन को बराबरी पर रोका. हर्ष के 5.5 अंक हैं. प्रज्ञानंदा और हर्ष के अलावा भारत के ही कौस्तव चटर्जी भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं जिन्होंने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अरविंद चिदंबरम को हराकर उलटफेर किया.
यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन को हाइलो ओपन के पहले दौर में मिली हार, हांगकांग के एनजी का लोंग ने सीधे गेम में दी शिकस्त
उज्बेकिस्तान के शैम्स वोखिदोव भी भारत के एसपी सेतुरमन को हराकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए. महिला वर्ग में भारत की महिला ग्रैंडमास्टर पीवी नंधिधा ने सात दौर के बाद छह अंक के साथ बढ़त बना ली है. उन्होंने हमवतन पदमिनी राउत (पांच अंक) को बराबरी पर रोका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chess, Chess Champion