मेलबर्न. यूएस ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने पहले दो सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करते हुए बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open-2022) के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली. मेदवेदेव ने करीब 5 घंटे तक चले मुकाबले में फेलिक्स ऑगर एलियास्सिमे को मात दी. वहीं, स्टेफनोस सिटसिपास को आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक समय 2 सेट से पीछे चल रहे थे, चौथे सेट में उन्होंने मैच प्वॉइंट भी बचाया. उन्होंने आखिर में चार घंटे 42 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 9वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियास्सिमे को 6-7 (4), 3-6, 7-6 (2), 7-5, 6-4 से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की.
इसे भी देखें, सिमोना हालेप को हराकर एलाइज कोर्नेट ने बनाया रिकॉर्ड
एलियास्सिमे पहले 2 सेट में हावी रहने के बाद तीसरे सेट के टाईब्रेकर में केवल दो अंक बना पाए और फिर उन्होंने चौथे सेट के 10वें गेम में मेदवेदेव की सर्विस पर मैच प्वॉइंट गंवाया. रूसी खिलाड़ी ने इसके बाद आगर एलियास्सिमे की सर्विस तोड़कर मैच बराबरी पर ला दिया. मेदवेदेव ने निर्णायक सेट के तीसरे गेम में ब्रेक प्वॉइंट लिया और फिर यह सेट और मैच अपने नाम किया.
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला यूनान के सिटसिपास से होगा जिन्होंने ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में अपना ‘परफेक्ट’ रिकॉर्ड कायम रखते हुए 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर को 6-3, 6-4, 6-2 2 से पराजित किया. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सिटसिपास का ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 का है लेकिन सेमीफाइनल में वह सिर्फ एक बार जीते हैं.
इस बीच महिला वर्ग में तेज गर्मी में हुए मुकाबले में इगा स्वियातेक ने 36 वर्ष की केइया कानेपी को 4-6, 7-6 (2), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना डेनियेले कोलिंस से होगा. कोलिंस ने 36 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए मैच में एलिजे कोर्नेट को 7-5, 6-1 से हराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Australian Open Tennis Tournament, Daniil Medvedev, Sports news, Tennis