मेलबर्न. पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को यहां एड्रियन मनारिनो को सीधे सेट में हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई. नडाल (Rafael Nadal) ने चौथे दौर के मुकाबले में 7-6 (14), 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) टूर्नामेंट के एक मुकाबले के पहले सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज करने के लिए 28 मिनट 40 सेकेंड तक जूझना पड़ा और इस दौरान उन्होंने सातवें सेट प्वाइंट पर जीत दर्ज की. बाएं हाथ से खेलने वाले नडाल की बाएं हाथ से खेलने वाले खिलाड़ियों पर यह लगातार 21वीं जीत है.
राफेल नडाल ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में सबसे अधिक बार जगह बनाने वालों की सूची में जॉन न्यूकॉम्ब के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई. रोजर फेडरर 15 बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर शीर्ष पर हैं. स्पेन राफेल नडाल ने 45वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम-8 में जगह बनाई है और वह सर्वकालिक सूची में फेडरर (58) और नोवाक जोकोविच (51) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. नडाल अब रिकॉर्ड 21वां पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से तीन जीत दूर हैं. फ्रांस के ड्रियन मनारिनो को कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
Pro kabaddi league: प्रो-कबड्डी लीग में आज 2 मुकाबले, बेंगलुरु बुल्स की टीम बन सकती है नंबर-1
सानिया मिर्जा की आसान जीत
भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अमेरिका के उनके जोड़ीदार राजीव राम ने एलेन पेरेज और मात्वे मिडलकूप को हराकर मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारत और अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी ने कोर्ट नंबर तीन पर दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटा 27 मिनट में आस्ट्रेलिया की पेरेज और नीदरलैंड के मिडलकूप की जोड़ी को 7-6 (8/6),6-4 से हराया. क्वार्टर फाइनल में सानिया और राम की भिड़ंत सैम स्टोसुर और मैथ्यू एबडेन तथा जेमी फोरलिस और जेसन कुब्लर की आस्ट्रेलियाई जोड़ियों के बीच होने वाले दूसरे दौर के मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Australian Open Tennis Tournament, Rafael Nadal, Sania mirza, Sports news