मेलबर्न. भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन (Edouard Vasselin) बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल में पहले दौर में हार गये. बोपन्ना और रोजर वेसलिन ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले क्रिस्टोफर रंगकाट और ट्रीट हुए के खिलाफ अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गयी और आखिर में उन्हें पहले दौर के इस मैच में 6-3, 6-7(2), 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.
यह मैच एक घंटा 48 मिनट तक चला. भारत और फ्रांस के खिलाड़ी के पास ब्रेक प्वाइंट का पहला मौका चौथे गेम में मिला, जिसको वे भुनाने में सफल रहे. बोपन्ना ने इसके बाद नौवें गेम में अपनी सर्विस पर पहला सेट अपने नाम किया.
टाईब्रेकर में बनाए लगातार 6 अंक
रंगकाट और हुए ने दूसरे सेट में शुरू से आक्रामक रुख दिखाया. उन्हें पहले गेम में ही 2 बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये. इसके बाद दोनों जोड़ियों ने अपनी सर्विस बचाये रखी और आखिर में सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया.
AUS Open 2022: एंडी मरे ने 5 साल बाद टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत, मेदवेदेव भी अगले दौर में
वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी ने टाईब्रेकर में लगातार 6 अंक बनाकर मैच बराबर कर दिया. रंगकाट और हुए ने इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखकर आसानी से तीसरा सेट और मैच अपने नाम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Rohan Bopanna, Sports news, Tennis