बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह को करारा जवाब दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पैसा वापस करना चाहिए क्योंकि मेडल तो 15 रुपये में बिकेगा. इस वीडियो को देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को जवाब दिया है. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) , विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के कई पहलवान इस समय डब्ल्यूएफआई के पूर्व मुखिया बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इंटरव्यू लेने वाला शख्स पूछता है कि जो उन्होंने मेडल जीते हैं उन्हें वापस देने की. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं, ‘नहीं पैसा वापस करना चाहिए, मेडल तो 15 रुपये में बिकेगा.’ न्यूज 18 हिंदी इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें:रेसलर्स का आरोप- हमसे ऑडियो और वीडियो सबूत मांगे गए, पैनल ने बृजभूषण को पिता के समान बताया
जिस मेडल को ये आदमी ₹15 रुपये का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है। तुम जैसों ने ख़ैरात में नहीं दिया, खून पसीना बहाकर देश के लिए जीतके आए हैं। लड़कियों को खिलौना और खिलाड़ियों को इंसान समझा होता तो ऐसी टुच्ची बात ना करते। 🙏🏽 pic.twitter.com/CZyYuvgA75
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 18, 2023
‘उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है’
जंतर मंतर पर पिछले 27 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे बजरंग पूनिया ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए लिखा, ‘जिस मेडल को ये आदमी ₹15 रुपये का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है. तुम जैसों ने खैरात में नहीं दिया, खून पसीना बहाकर देश के लिए जीतके आए हैं. लड़कियों को खिलौना और खिलाड़ियों को इंसान समझा होता तो ऐसी टुच्ची बात ना करते.’
करियर का बलिदान देने को तैयार पहलवान
पहलवानों का कहना है कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए वे खेल में अपने करियर का ‘बलिदान’ देने को तैयार हैं.’विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और अपने समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि वे बृजभूषण की गिरफ्तारी से पहले प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे. बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
‘न्याय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी’
बजरंग ने कहा, ‘न्याय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पूरे देश से हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है। सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इसलिए ध्यान रखना चाहिए कि ये देश की बेटियां है.’यह पूछे जाने पर कि पिछले 26 दिनों से जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन से क्या इस साल होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों में बाधा आ रही है, बजरंग ने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है. भारतीय पहलवान 23 अप्रैल 2023 से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
.
Tags: Bajrang punia, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Sakshi Malik, Vinesh phogat
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज