ओवरसाइट कमेटी को लेकर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने आपत्ति जताई है. (फाइल फोटो- PTI)
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मामले को लेकर पहलवानों का विरोध शांत नहीं हो रहा है. पहलवानों ने पिछले हफ्ते बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के प्रशिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए. बृजभूषण सिंह को पद से हटाने की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया. खेल मंत्रालय ने हस्तक्षेप कर धरना शांत खत्म कराया. मामले की जांच के लिए कमेटी भी बना दी. लेकिन धरने में शामिल रहे विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया जैसे दिग्गज रेसलर अब कमेटी बनाए जाने पर भी सवाल उठा रहे हैं.
देश का नाम रोशन करने वालीं विनेश फोगाट ने 18 जनवरी को जंतर-मंतर धरने के दौरान बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि रेसलिंग फेडरेशन के कोच महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद बृजभूषण सिंह द्वारा उन्हें खोटा सिक्का बताया गया था.
ओवरसाइट कमेटी की अध्यक्षता मैरीकॉम को
रेसलर्स से बातचीत के बाद खेल मंत्रालय ने एक ओवरसाइट कमेटी बना दी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कमेटी के सदस्यों के नाम का ऐलान किया. कमेटी की अध्यक्षता वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम को सौंपी गई है. इसका हिस्सा ओलंपिक मेडल विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन और राधा श्रीमन हैं.
वहीं, अब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने इस ओवरसाइट कमेटी को लेकर भी आपत्ति जताई है. इन दोनों ने ही सभी ने ट्वीट कर कहा कि कमेटी के गठन से पहले हमसे कोई राय नहीं ली गई है, जबकि कहा गया था कि हमसे इस बारे में परामर्श लिया जाएगा.
‘दंगल गर्ल’ की एंट्री
विनेश फोगाट ने लगभग वही बात कही, जो बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा. बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे कोई राय नहीं ली गई.’
ओवरसाइट कमेटी के गठन होने के बाद दंगल गर्ल के नाम से मशहूर गीता फोगाट ने भी ट्वीट कर दिया है. उन्होंने लिखा, ‘अगर हम सब बहन-बेटियों को न्याय नहीं मिला, तो यह देश के इतिहास के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bajrang punia, Vinesh phogat