शाहीन शाह अफरीदी ने इस साल 9 टेस्ट में 47 विकेट झटके हैं. वो 2021 में आर अश्विन के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. (AFP)
चटगांव. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच (BAN vs PAK 1st Test) के तीसरे दिन बांग्लादेश के दूसरी पारी में 4 विकेट 25 रन पर निकाल दिए जिससे मैच अब बराबरी का हो गया है. इससे पहले स्पिनर ताइजुल इस्लाम (Taijul Islam) के 7 विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 286 रन पर आउट किया और 44 रन की बढ़त ले ली थी. मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 39 रन बनाए. स्टंप्स के समय मुश्फिकुर रहीम 12 और यासिर अली 8 रन बनाकर क्रीज पर थे. बांग्लादेश के पास अब 83 रन की बढ़त है लेकिन उसके 6 विकेट ही बाकी हैं.
पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हसन अली के दम पर वापसी की. अफरीदी ने तीसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर पहले शादमान को पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद नजमुल हुसैन को पहली स्लिप में लपकवाया. वहीं, ओपनर सैफ हसन उन्हें रिटर्न कैच देकर लौटै. हसन अली ने कप्तान मोमिनुल हक को खाता खोले बिना रवाना किया.
इसे भी पढ़ें, भारत के स्पिनर का दर्द, कहा- पूरी जिंदगी रंग के कारण मेरे साथ हुआ भेदभाव
इससे पहले ताइजुल ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 145 रन से आगे खेलना शुरू किया था. सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 282 गेंद में 133 रन बनाये जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे. ताइजुल ने पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक और अजहर अली को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. कप्तान बाबर आजम को मेहीदी हसन ने पैवेलियन भेजा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ban vs pak, Bangladesh vs Pakistan, Cricket news, Shaheen Afridi