नई दिल्ली. पूर्व चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League) में विजयी शुरुआत की और पहले ही मैच में बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया. बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड, व्हाइटफील्ड में खेले गए इस मुकाबले में यू मुंबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरु बुल्स (U Mumba vs Bengaluru Bulls) को 46-30 के अंतर से मात दी.
प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अंक यू मुंबा के रेडर अभिषेक सिंह ने हासिल किए. उन्होंने 19 अंक अर्जित किए जबकि बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने 12 अंक हासिल किए. पहले हाफ में मुंबा ने 24 जबकि बेंगलुरु को 17 अंक मिले. दूसरे हाफ में मुंबा टीम ने 22 जबकि बेंगलुरु टीम ने 13 अंक अर्जित किए.
इसे भी देखें, ‘पहले सरकारी नौकरी के लिए खेलते थे कबड्डी, PKL ने बदला नजरिया..’ बोले नीरज कुमार
इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया. बेंगलुरु ने रेड से 16 और टैकल से 1 अंक हासिल किया जबकि मुंबा ने रेड से 19 और टैकल से 4 अंक जीते. मुंबा को ऑलआउट से भी 2 अंक मिले जबकि दूसरे हाफ में उसे 4 अंक ऑलआउट से मिले. वहीं, दूसरे हाफ में रेड से दोनों ही टीमों ने 11-11 अंक हासिल किए. हालांकि टैकल से दूसरे हाफ में मुंबा ने 9 और बेंगलुरु ने 2 अंक अर्जित किए.
यू मुंबा टीम (U Mumba) लीग की पूर्व चैंपियन है लेकिन उसे खिताब जीते 6 साल हो गए हैं. टीम अंतिम बार 2015 में चैंपियन बनी थी. फजल की कप्तानी वाली टीम लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है जिसने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं. टीम ने अब तक 131 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 81 जीते जबकि 42 में उसे हार मिली. 8 मुकाबले ड्रॉ रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PKL 2021, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, U mumba