होम /न्यूज /खेल /कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाली हरजिंदर कौर पर 'धनवर्षा', जानें कितने रुपये देगी पंजाब सरकार

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाली हरजिंदर कौर पर 'धनवर्षा', जानें कितने रुपये देगी पंजाब सरकार

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार.  (PTI)

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार. (PTI)

Harjinder Kaur CWG Medal: महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक अपने नाम किया. पंजाब सरकार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हरजिंदर कौर ने CWG 2022 में जीता कांस्य पदक
पंजाब सरकार ने हरजिंदर कौर पर की पैसों की बरसात
हरजिंदर ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया छठा मेडल

नई दिल्ली. पंजाब सरकार ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) को 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. हरजिंदर ने महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. यह मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत का छठा पदक है. हरजिंदर पंजाब के नाभा के गांव मेहस की रहने वाली हैं. उनकी कामयाबी की कहान संघर्ष भरी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने हरजिंदर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. भगवंत मान ने ट्वीट किया, ‘नाभा के निकट मेहस गांव की रहने वाली हरजिंदर कौर को कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. हरजिंदर आप पंजाब की लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हो. आपके माता-पिता और प्रशिक्षकों को भी बधाई.’

Commonwealth Games: हिमाचल के आशीष ने दर्ज की पहली जीत, न्यू आइसलैंड के बॉक्सर को किया चित

सीएम मान ने कहा, ‘पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें इस उपलब्धि के लिए 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.’ इस बीच हरजिंदर के कांस्य पदक जीतने के बाद उनके पैतृक निवास पर जमकर जश्न मनाया गया. हरजिंदर के भाई प्रीतपाल सिंह ने कहा, ‘यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है क्योंकि उसने कड़ी मेहनत के बाद कांस्य पदक जीता है. हमें पूरा विश्वास था कि वह पदक जीतेगी. उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में परिवार के प्रत्येक सदस्य का समर्थन हासिल था.’

हरजिंदर ने ऐसे किया कमाल
हरजिंदर ने स्नैच राउंड में उ90 किलो का पहला प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं. दूसरे प्रयास में उन्होंने 90 किलो का वजन सफलतापूर्वक उठा लिया. इसके बाद उन्होंने तीसरे प्रयास में 93 किलोग्राम उठाया. क्लीन एंड जर्क मुकाबले के दूसरे प्रयास में उन्होंने 116 किलोग्राम उठाया. तीसरे प्रयास में हरजिंदर ने 119 किलोग्राम भार उठाया. उन्होंने कुल 212 किलोग्राम भार उठाया

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Indian weightlifter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें