नई दिल्ली. इस साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दौरान हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे. ब्राजील के पूर्व दिग्गज काका (Kaka) ने यह बात कही. पूर्व फुटबॉलर ने कहा कि चूंकि वर्ल्ड कप यूरोपीय फुटबॉल कैलेंडर के शुरू होने के तीन महीने के भीतर आयोजित हो रहा है, लिहाजा खिलाड़ी तरोताजा होंगे और इसलिए मैचों की गुणवत्ता और खिलाड़ियों की क्षमता पर इसका सीधा एवं सकारात्मक असर पड़ेगा. फीफा वर्ल्ड कप इस साल कतर में होने हैं.
कतर में होने वाला वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) कई मायनों में अनूठा है. बड़े बदलावों में से एक तो यही है कि इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप नवंबर में शुरू होगा, जो सामान्यतौर पर जून-जुलाई में होता रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवंबर, 2022 को अल बेयत एरिना में खेला जाएगा. रियाल मैड्रिक, एसी मिलान जैसे क्लबों के लिए खेल चुके काका ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने अभी सीजन की शुरुआत की ही होगी. हम अलग-अलग परिस्थितियों के साथ एक अलग वर्ल्ड कप देखेंगे. मुझे लगता है कि हमें कई हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे क्योंकि खिलाड़ी पूरी तरह तरोताजा होंगे.’
काका 2002 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. काका की नेशनल टीम (ब्राजील) पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ब्राजील कॉनमबोल वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग तालिका में 17 मैचों में 45 अंकों के साथ पहले नंबर पर पर है. काका ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ब्राजील ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ब्राजील वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक है. यह टीम सही समय पर फॉर्म में हैं. उसने अपने आखिरी तीन गेम जीते. इसमें से एक जीत नेमार के बिना मिली थी.’
हाल ही में मिस्र की टीम सेनेगल से हारकर वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई. इस पर काका कहते हैं कि भले ही मोहम्मद सालाह की मिस्र की टीम को कतर आने का मौका नहीं मिला हो लेकिन लिवरपूल के इस करिश्माई फॉरवर्ड में बैलोन डी’ओर जीतने की क्षमता है. काका ने कहा, ‘फुटबॉल एक कलेक्टिव गेम है. इसलिए आपको व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने के लिए अपने क्लब या राष्ट्रीय टीम के साथ कुछ जीतने की जरूरत है. फिर भी मुझे लगता है कि सालाह बैलोन डी’ओर जीतने के काफी करीब हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022