होम /न्यूज /खेल /FIFA World Cup: कैमरुन से हारकर भी ब्राजील नॉकआउट में पहुंचा, स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को दी शिकस्त

FIFA World Cup: कैमरुन से हारकर भी ब्राजील नॉकआउट में पहुंचा, स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को दी शिकस्त

स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री. (AFP)

स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री. (AFP)

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. आखिरी ग्रुप मुकाबलों में कैमरुन ने ब्राजील क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ब्राजील ने टॉप पर रहते हुए अंतिम 16 का कटाया टिकट
स्विट्जरलैंड की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही

नई दिल्ली. कैमरुन की फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) ग्रुप जी के आखिरी मुकाबले में ब्राजील (Cameroon vs Brazil) को 1-0 से पराजित कर दिया. इस जीत के बावजूद कैमरुन की टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में नहीं पहुंच सकी. उधर, स्विट्जरलैंड ने सर्बिया (Switzerland vs Serbia) को 3-2 से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है.

कैमरुन की टीम ने ग्रुप स्तर पर तीन मैच खेले. इस दौरान उसे एक में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला ड्रॉ रहा. चार अंकों के साथ कैमरुन की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर स्विट्जरलैंड ने तीन में से दो मुकाबले जीते जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. स्विट्जरलैंड की टीम छह अंक लेकर इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई किया.

यह भी पढ़ें:FIFA 2022: साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को हरा बनाई नॉकआउट में जगह, उरुग्वे जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर

Belgium Eliminated FIFA World Cup: रोमेलू लुकाकु ने मौके गंवाए… बेल्जियम का सफर खत्म.. क्रोएशिया का दिखा दबदबा

ब्राजील का प्री क्वार्टर फाइनल में सामना साउथ कोरिया से होगा
ब्राजील ने पहले ही अंतिम 16 में जगह बना ली थी. उसके 3 मैचों से 6 अंक हैं और वह गोल औसत के आधार पर इस ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया. प्री क्वार्टर फाइनल में उसका सामना साउथ कोरिया से होगा.

इन खिलाड़ियों ने दागे गोल
कैमरुन की ओर से विंसेंट अबूबकर ने मैच के (90+2 वें) मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. ब्राजील की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका. दूसरे मुकाबले में स्विट्जरलैंड की ओर से क्ष्हेर्दन शकिरी ने मैच के 20वें मिनट, ब्रील एमबोलो ने 44वें और रेमो फ्रयूलर ने 48वें मिनट में गोल दागे जबकि सर्बिया की ओर से एलेक्जेंडर मित्रोविक ने 26वें और दुसान व्लानहोविच ने 35वें मिनट में गोल किया.

Tags: Brazil, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Serbia, Switzerland

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें