Bundesliga: बायर्न म्यूनिख के मौजूदा सीजन के अभी दो मुकाबले बचे हैं. (AP)
नई दिल्ली. जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा (Bundesliga) पर बार्यन म्यूनिख (bayern munich) ने 31वीं बार कब्जा कर लिया है. शनिवार को खेले गए मैच में आरबी लिपजिग को बोरुसिया डॉर्टमंड के खिलाफ 2-3 से हार मिली. इसके साथ ही बायर्न म्यूनिख ने खिताब पर कब्जा कर लिया. टीम का यह लगातार 9वां खिताब है. म्यूनिख 2012 से लगातार खिताब पर कब्जा जमा रही है. बायर्न ने पिछले सीजन में चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता था. लेकिन मौजूदा सीजन में पहले ही बाहर हो चुकी है. फाइनल मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच खेला जाएगा.
विजेता बनने के बाद खेले गए अपने 32वें मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने बोरुसिया मोएनचेंग्लादबाच को 6-0 से बड़ी शिकस्त दी. रॉबर्ट लेवानडस्की ने सबसे ज्यादा तीन गोल किए. क्लब को लगातार 9 खिताब दिलाने वाले को कोच हंसी फ्लिक का यह आखिरी सीजन है. फ्लिक पहले ही बार्यन म्यूनिख के कोच पद से हट चुके हैं. उनकी जगह जूलियन नगेल्समैन से क्लब ने पांच साल का करार किया है.
बार्यन म्यूनिख ने 23 मैच जीते
बार्यन म्यूनिख प्वाइंट टेबल में 32 मैच के बाद 74 पॉइंट के साथ टॉप पर है. टीम ने 32 में से 23 मैचों में जीत हासिल की है. 5 मैच ड्रॉ रहे और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम को अभी दो और मुकाबले खेलने हैं. वहीं आरबी लिपजिग के 32 मैचों के बाद 64 अंक हैं. टीम को 19 मैचों में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic: एथलेटिक्स के टेस्ट इवेंट शुरू, एक महीने में 11 खेलों के मुकाबले हुए
लेवानडस्की 39 गोल के साथ टॉप पर
बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडस्की सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 39 गोल किए हैं. उन्हें अभी लीग के दो मुकाबले और खेलने हैं. फ्रैंकफर्ट के आंद्रे सिल्वा और बोरुसिया डॉर्टमंड के एर्लिंग हालैंड ने 25-25 गोल किए हैं. वहीं म्यूनिख की ओर से थॉमस मुलर दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 11 गोल किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|