भारतीय बैडमिंटन प्लेयर शंकर मुथुसामी इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं (फोटो साभार-@BAI_Media)
नई दिल्ली. भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी शंकर मुथुसामी ने शनिवार को थाईलैंड के पेंटचाफोन तीरारातसाकुल पर सीधे गेम में मिली जीत से बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के पुरुष अंडर-19 सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई. चौथे वरीय मुथुसामी ने 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी को 21-13 21-15 से मात दी. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है. अब रविवार को फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन और कोरिया के ब्यूंग जाए किम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने अब तक एक गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. लक्ष्य सेन ने अंतिम पदक कांस्य के रूप में 2018 में जीता था. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 2008 में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता है. वह 2006 में भी फाइनल्स में पहुंची थी लेकिन तब सिल्वर पदक ही जीत सकी थीं.
सिरिल वर्मा भी 2015 में खिताब जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन फाइनल में चीनी ताइपे के चिया हंग लु से हार गए थे. वहीं अपर्णा पोपट (1996) एक अन्य भारतीय हैं जो विश्व जूनियर फाइनल्स में पहुंची थीं.
French Open: सात्विक और चिराग की जोड़ी का जीत का सिलसिला जारी…अब काटा फाइनल का टिकट
सात्विक-चिराग की जोड़ी फ्रेंच ओपन फाइनल में
कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शनिवार को चोई सोल गयू और किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स फाइनल में प्रवेश किया. दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए कोरियाई जोड़ी को 45 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-18 21-14 से पराजित किया.
भारतीय जोड़ी 2022 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट के दूसरे फाइनल में पहुंची है. इससे पहले इस जोड़ी ने साल के शुरू में जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट जीता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BWF World Championships, Saina Nehwal
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट