नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया को लगता है कि राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम में प्रेरणा और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है. उसकी निगाहें आगामी विश्व कप में ऐतिहासिक पोडियम स्थान हासिल करने पर लगी हैं. एफआईएच के इस शीर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी नीदरलैंड और स्पेन संयुक्त रूप से कर रहे हैं जो एक से 17 जुलाई तक खेला जायेगा. भारतीय महिला हॉकी टीम पिछले साल ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही थी. टीम इंडिया की कप्तान सविता ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद टीम के अंदर ऐसा भरोसा आ गया है कि वे बड़े मंच पर किसी भी सर्वश्रेष्ठ टीम की बराबरी कर सकते हैं. सविता ने कहा, ‘टोक्यो में हमारे प्रदर्शन ने हमें भरोसा दिलाया कि हम विश्व कप में पोडियम स्थान हासिल कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के बाद हमने अपना ध्यान अपने प्रदर्शन को अगले स्तर तक ले जाने में लगाया. हमने अपनी ऊर्जा एफआईएच प्रो लीग में अच्छा करने पर लगाई. इस प्रतिष्ठित लीग में तीसरा स्थान हासिल किया जिससे विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ेगा.’ भारत का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चौथा स्थान रहा है जो उसने 1974 के शुरूआती चरण में हासिल किया था. 2018 में भारत आठवें स्थान पर रहा था.
टोक्यो में भारत के शानदार प्रदर्शन ने देश में महिला हॉकी का चेहरा ही बदल दिया. एफआईएच प्रो लीग में अपने पदार्पण में ही भारतीय महिला टीम ने नीदरलैंड और अर्जेंटीना जैसी बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देकर तीसरा स्थान हासिल किया. सविता ने कहा, ‘भारतीय महिला हॉकी टीम ने कभी भी विश्व कप में पदक नहीं जीता है और हमारा लक्ष्य इस बार इस सपने को साकार करने का है.’
इकाई के तौर पर खेलना चाहते हैं
इस शीर्ष गोलकीपर ने कहा कि एक इकाई के तौर पर खेलना विश्व कप में सफलता हासिल के लिए अहम होगा. उन्होंने कहा, ‘हम विश्व कप में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. हम बस एक इकाई के तौर पर खेलना चाहते हैं. हमारे लिये ओलंपिक एक शानदार अनुभव था. हमने वहां से काफी कुछ सीखा और हमारा मानना है कि हमें एकजुट होकर खेलना होगा और कड़ी चुनौती देनी होगी.
यह भी पढ़ें
3 जुलाई को भारत का मुकाबला
सविता के मुताबिक, ‘ओलंपिक के बाद हमारी टीम की हर खिलाड़ी प्रेरणा से भरी हुई है और पूरी तरह से अपना ध्यान खेल पर लगाए हुए हैं. हम अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं.’ विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल बी में इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम अपना अभियान तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hockey India, Hockey World Cup, Indian women hockey team, Savita Punia