7 दिसंबर को रोड्रिगेज ने राष्ट्रीय टीम के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बिल्ली को उठाकर टेबल से फेंक दिया था जिसके लिए उनपर मामला दायर किया गया है. (Image: AP)
ब्रासीलिया. ब्राज़ील टीम के राष्ट्रीय प्रेस अधिकारी विनीसियस रोड्रिगेज द्वारा एक बिल्ली के क्रूर व्यवहार के आरोपों के बाद गैर-सरकारी संगठनों के एक समूह और देश के जानवरों के संरक्षण की राष्ट्रीय फोरम ने ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ के खिलाफ 1 मिलियन रीस ($ 200,000) का मुकदमा दायर किया है. अर्जेंटीना की पत्रिका एल ग्राफिको ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर को रोड्रिगेज ने राष्ट्रीय टीम के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बिल्ली को उठाकर टेबल से फेंक दिया था जिसके लिए उनपर मामला दायर किया गया है.
शिकायतकर्ता ने सार्वजनिक माफी और पर्यावरण संरक्षण और पशु देखभाल में सहयोगी कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यक्रम की भी मांग की. आपको बता दें कि विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की राष्ट्रीय टीम की पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया से हार के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बिल्ली को टेबल से फेंकने के अपशकुन से भी जोड़ दिया था.
अर्जेंटीना और फ्रांस में होगा फाइनल
मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने सेमीफाइनल में मोरक्को को हराकर लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना अर्जेंटीना से होगा. फ्रांस ने कतर में बुधवार देर रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को (France vs Morocco) को 2-0 से पराजित किया. इस तरह पहली बार सेमीफाइनल पहुंची मोरक्को की टीम का फाइनल पहुंचने का सपना टूट गया. खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
आपको बता दें कि फ्रांस की फुटबॉल टीम ओवरऑल चौथी बारी फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही. वह 1998 और 2018 में विश्व चैंपियन बनी थी. मोरक्को की टीम अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया से भिड़ेगी. क्रोएशिया को पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा था.
.
Tags: Brazilian Football Confederation, Fifa World Cup 2022
बेहद चमत्कारी है लाल केला, कैंसर जैसी 5 बीमारियों के खतरे को करता है कम, हड्डियों को रखता है लोह की तरह सख्त
सुप्रीम कोर्ट से साढ़े तीन गुना विशाल है झारखंड हाईकोर्ट का नया परिसर, देखें अब तक की अनदेखी तस्वीरें
Alto या WagonR नहीं, सेकेंड हैंड मार्केट में ये कार काट रही बवाल! बिना दाम पूछे खरीद रहे लोग