नई दिल्ली. मैनचेस्टर सिटी (Manchester city) ने पिछड़ने के बाद चैंपियंस लीग (Champions League) के सेमीफाइनल के पहले लेग में जीत हासिल की. इंग्लिश क्लब ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 2-1 से हराया. पीएसजी ने कप्तान मार्किन्होस के गोल की मदद से टीम ने 15वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी. हाफ टाइम तक मेजबान टीम एक गोल की बढ़त बनाए हुए थी.
मैनेचेस्टर सिटी ने दूसरे हाफ में वापसी की. कप्तान केविन डि ब्रूएन ने 64वें मिनट में गोलकीपर केलर नवास की गलती का फायदा उठाकर बराबरी का गोल दागा. इसके बाद रियाद महारेज ने 71वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके सिटी को 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. सेमीफाइनल का दूसरे लेग 5 मई को होगा. एक अन्य सेमीफाइनल के पहले लेग में चेल्सी और रियल मैड्रिड का मैच 1-1 से बराबर रहा था.
घर के बाहर लगातार 18वां मैच जीता
मैनचेस्टर सिटी ने घर के बाहर लगातार 18वां मैच जीता. इस दाैरान टीम ने 46 गोल किए हैं जबकि उसके खिलाफ सिर्फ 9 गोल हुए हैं. दूसरी ओर पीएसजी की टीम 20 साल बाद हाफ टाइम में बढ़त बनाने के बाद चैंपियंस लीग का कोइ्र मुकाबला हारी है. इससे पहले 2001 में पीएसजी की टीम डेपोर्टिवो के खिलाफ बढ़त बनाने के बाद हारी थी. पीएसजी के मार्किन्हाेस रोनाल्डो और ग्रीजमैन के बाद चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइन में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार हालांकि गोल नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: ईशान किशन- 47 दिन में टीम इंडिया के स्टार बनने और मुंबई इंडियंस से बाहर होने की कहानी
अब तक नहीं जीता है खिताब
मैनचेस्टर सिटी के लिए अब फाइनल की राह आसान हो गई है. सेमीफाइनल का दूसरा लेग उसे अपने होम ग्राउंड पर खेलना है. टीम अब तक एक भी बार चैंपियंस लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीता है. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन बायर्न म्यूनिख की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Champions league, Football, PSG, Sports news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 17:28 IST