भारत को गौरवान्वित करने वाले नीरज चोपड़ा, निखत जरीन समेत 5 खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा.
नई दिल्ली. CNN-NEWS18, भारत का नंबर 1 इंग्लिश न्यूज चैनल की प्रमुख पहल CNN-NEWS18 इंडियन ऑफ द ईयर (IOTY) 2022 का बुधवार (12 अक्टूबर) आगाज हुआ. इस विशेष कार्यक्रम में उन भारतीयों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने दुनिया में अपने धैर्य, साहस और दृढ़ संकल्प के जरिये भारत को गौरवान्वित किया है. इंडियन ऑफ द ईयर 2022 का ग्रैंड फिनाले कुछ देर में शुरू हो जाएगा. आप इसे CNN-News18 पर लाइव देख सकते हैं.
इस कार्यक्रम में बीते एक साल में खेल, मनोरंजन, राजनीति, स्टार्टअप, सोशल चेंज और जलवायु परिवर्तन जैसी श्रेणियों के माध्यम से दुनिया में चमकने वाले उत्कृष्ट भारतीयों के साथ उनकी प्रतिभा और उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम और सम्मान समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इसमें नीरज चोपड़ा को आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया.
#LIVE | 25 Indians, one coveted title. Who will be the #IndianOfTheYear 2022? Watch the grand finale LIVE NOW https://t.co/gLtu67o2hZ
— News18 (@CNNnews18) October 12, 2022
कार्यक्रम में पिछले एक साल में खेलों में दुनिया के प्रमुख मंचों, जैसे ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, भाला फेंक में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कॉमनवेल्थ खेलों में बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली निखत जरीन और शतरंज में भारत की नई सनसनी बने आर प्रज्ञानानंद को भी सम्मानित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Neeraj Chopra, Nikhat zareen, Sports news
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स
SKY को यूं बाउंड्री के लिए छटपटाते कभी नहीं देखा होगा…हारते-हारते बचा भारत…जीत के चमके ये 5 सितारे