गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया.
नई दिल्ली. सीएनन-न्यूज 18 इंडियन ऑफ द ईयर 2022 कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कैटेगरी में नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें सम्मान के तौर पर ट्रॉफी दी. खेल मंत्री ने पुरस्कार प्रदान करते हुए दुनिया के अलग-अलग खेल इवेंट में किए गए उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की है. बाद में नीरज चोपड़ा को आईकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड से कपिल देव और रणवीर सिंह ने उन्हें सम्मानित किया.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का अब एक ही लक्ष्य है 90 मीटर का मार्क अचीव करना. इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”जब कोई लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है तो नीरज चोपड़ा आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जो उस टारगेट को भी पूरा कर ही लेंगे. लेकिन इसके लिए कोई प्रेसर नहीं बनाना चाहिए. जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि अपनी बेस्ट परफार्मेंस दो, रिजल्ट क्या होगा, उसकी चिंता मत करो.”
#IndianOfTheYear 2022: Neeraj Chopra gets award in sports category
Also, Neeraj loves shopping but…listen to his shopping dilemma!
Union Minister @ianuragthakur presents the award and praises his performance
Live Here: 👇https://t.co/yaa6k6dYrk @ShivaniGupta_5 pic.twitter.com/fKJPoGz8Ow
— News18 (@CNNnews18) October 12, 2022
नीरज ने कहा- बस कंसिस्टेंट बने रहना चाहता हूं
नीरज चोपड़ा ने कहा, ”हां, अगर हम एथलेटिक्स में दुनिया की सभी चैम्पियनशिप की बात करें तो आलमोस्ट सभी में गोल्ड है, वर्ल्ड एथलेटिक्स को छोड़कर में सिल्वर उसी में है बस. लेकिन ऐसा कोई प्रेसर नहीं है कि पहले सोचता था कि 90 मीटर मार्क को हासिल करना. दुनिया में बहुत से वर्ल्ड क्लास एथलीट होते हैं, जो मुझसे बेस्ट हैं तो जरूरी है कि उस सिचुएशन को कैसे उस प्रेसर को हैंडल करते हैं और कैसे परफार्म करेंगे, वेदर और हवा का बहुत फर्क पड़ता है हमारे गेम में. बस कंसिस्टेंट बने रहना चाहता हूं. 90 मीटर का मार्क भी हो जाएगा, बस आधा मीटर पीछे था, अगली बार उससे आगे फेंक दूंगा.”
नीरज चोपड़ा ने कहा, ”अच्छा लगता है कि आपकी सफलता से बच्चे इंस्पायर हो रहे हैं और मुझे देखकर जैवलिन में आ रहे हैं. उन्हें जीतते हुए देखना स्पेशल फीलिंग है, वह कहते हैं कि आपको देखकर अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं.”
“Feels great to see youngsters take up athletics, it’s a special feeling”: India’s ‘Golden Boy’ @Neeraj_chopra1 on being the youth icon, how he handles stress in times of crisis, his favourite movie and more
Watch #IndianOfTheYear LIVE: https://t.co/kT4MPSo2JJ #NeerajChopra pic.twitter.com/bueWGFrP4L
— News18 (@CNNnews18) October 12, 2022
प्रेसर के दौरान सब्र बनाकर रखना चाहिए…
गोल्डन ब्वॉय ने खिलाड़ियों में प्रेसर को लेकर कहा, “प्रेसर जब हम खेलते हैं तो ज्यादा होता है और उस वक्त हमारे सामने ये चुनौती होती है कि इंजरी से कैसे उबरें और पहले से अच्छा करने के लिए खुद को प्रेरित करें, ये सबसे जरूरी होता है.”
नीरज चोपड़ा की फेवरिट फिल्म- भाग मिल्खा भाग…
नीरज को फिल्में देखना पसंद है और उनकी पसंदीदा फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ है. नीरज चोपड़ा कहते हैं, ”इस फिल्म को जब भी देखता हूं, हर बार बहुत इंस्पायर होता हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि ये खेल से जुड़ी है, बल्कि इसलिए भी कि इसकी कहानी बहुत प्रेरक है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Neeraj Chopra, Neeraj chopra gold medals, News18, Sports news
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!