होम /न्यूज /खेल /Commonwealth Games: भारत के पास आज 1-2 नहीं बल्कि 9 गोल्ड मेडल जीतने का मौका, जानिए- 2 अगस्त का पूरा शेड्यूल

Commonwealth Games: भारत के पास आज 1-2 नहीं बल्कि 9 गोल्ड मेडल जीतने का मौका, जानिए- 2 अगस्त का पूरा शेड्यूल

भारत की टेबल टेनिस पुरुष टीम फाइनल में पहुंच गई है और गोल्ड के लिए सिंगापुर से भिड़ेगी. (Twitter/SAI_Media)

भारत की टेबल टेनिस पुरुष टीम फाइनल में पहुंच गई है और गोल्ड के लिए सिंगापुर से भिड़ेगी. (Twitter/SAI_Media)

Commonwealth Games 2022, Day 5 Schedule of India: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अभी तक 9 पदक जीते हैं जिनमें 3 गोल्ड शामि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टेबल टेनिस और बैडमिंटन में टीम गोल्ड मेडल मैच, भारत दावेदार
डिस्कस थ्रो, लॉन बॉल्स और वेटलिफ्टिंग में भी मेडल मैच
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक के वॉल्ट और पैरलेल बार फाइनल मुकाबले भी आज

नई दिल्ली. बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडल जीत रहे हैं. खासतौर से वेटलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक 7 पदक जीत लिए हैं. भारत की झोली में कुल 9 मेडल आ चुके हैं जिनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल हैं. वेटलिफ्टिंग के अलावा भारत को जूडो में 2 मेडल मिले हैं. इवेंट्स के 5वें दिन 2 अगस्त को भारत के पास 1-2 नहीं बल्कि कई गोल्ड मेडल जीतने का मौका है.

कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन मंगलवार 2 अगस्त को भारतीय एथलीट तैराकी, जिमनास्टिक, मुक्केबाजी, बैडमिंटन जैसे स्पर्धा में अपना जौहर दिखाएंगे. वेटलिफ्टिंग में भी मेडल मैच है. इसके अलावा टेबल टेनिस और बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में भी गोल्ड के लिए भारतीय खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे. चक्का फेंक के फाइनल में सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिल्लों उतरेंगी. जानिए- बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 के 5वें दिन भारत का शेड्यूल-

स्विमिंग
पुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट 2- श्रीहरि नटराज (दोपहर 3:04 बजे)
पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट-1 – अद्वैत पेज – (दोपहर 4:10 बजे)
पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट 2 – कुशाग्र रावत – (शाम 4:28 बजे)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक
वॉल्ट फाइनल – सत्यजीत मंडल – (शाम 5:30 बजे)
पैरलेल बार- फाइनल – (सैफ तंबोली – शाम 6:35 बजे)

बॉक्सिंग
63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) – प्री-क्वार्टर फाइनल – रोहित टोकस (रात 11:45 बजे)

लॉन बॉल्स- महिला
फोर स्पर्धा – गोल्ड मेडल मैच – (शाम 4:15 बजे)
पेयर स्पर्धा – पहला दौर – (दोपहर 1 बजे)
ट्रिपल स्पर्धा – पहला दौर – (दोपहर 1 बजे)

पुरुष
सिंगल स्पर्धा – पहला दौर – (शाम 4:15 बजे)
फोर स्पर्धा – पहला दौर – (रात 8:45 बजे)
ट्रिपल स्पर्धा – दूसरा दौर- (रात 8:45 बजे)

हॉकी
महिला पूल ए – भारत बनाम इंग्लैंड – (शाम 6:30 बजे)

एथलेटिक्स
पुरुष लंबी कूद- क्वालिफाइंग  – एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया – (दोपहर 2:30 बजे)
पुरुष ऊंची कूद क्वालिफाइंग – तेजस्विन शंकर – (रात 12:03 बजे)

महिला
डिस्कस थ्रो फाइनल – सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों – (रात 12:52 बजे)

स्क्वाश
महिला सिंगल्स प्लेट सेमीफाइनल – सुनयना सारा कुरुविला – (रात 8.30 बजे)
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल – सौरव घोषाल (रात 9.15 बजे)

वेटलिफ्टिंग
महिला 76 किग्रा – पूनम यादव – (दोपहर 2 बजे)
पुरुष 96 किग्रा – विकास ठाकुर – (शाम 06:30 बजे)
महिला  87 किग्रा – उषा बन्नौर एनके – (रात 11 बजे)

टेबल टेनिस
पुरुष टीम फाइनल- भारत बनाम सिंगापुर (शाम 6 बजे)

बैडमिंटन
मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच- भारत बनाम मलेशिया (रात 10 बजे)

Tags: Badminton, Commonwealth Games, Cwg, Sports news, Table Tennis, Weightlifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें