CWG 2022: पीवी सिंधु भी गोल्ड मेडल के मुकाबले में उतरेंगी. (AP)
बर्मिंघम. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) अब तक 55 मेडल जीते हैं. लगातार छठे गेम्स में हम 50 से अधिक मेडल जीतने में सफल रहे हैं. इसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज भारतीय खिलाड़ी 3 खेलों के फाइनल में उतरेंगे. ऐसे में हमें 5 गोल्ड और मिल सकता है. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पीवी सिंधु जबकि पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन उतरेंगे. वहीं डबल्स के फाइनल में सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपना दमखम दिखाएगी. वहीं टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में शरत कमल उतरेंगे. वहीं ब्रॉन्ज के लिए जी साथियान भिड़ेंगे. दूसरी ओर पुरुष हॉकी के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे.
गेम्स की बात करें, तो उसने अब तक 18 गोल्ड जीते हैं. वहीं कनाडा 26 गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर है. यदि भारत आज सभी 5 गोल्ड जीत भी लेता है, तो तीसरे नंबर पर नहीं पहुंच सकेगा. 2018 में भारत 26 गोल्ड सहित 66 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर रहा था. इसमें 7 गोल्ड सहित 16 मेडल शूटिंग से आए थे. यानी लगभग 25 फीसदी मेडल. लेकिन इस बार गेम्स से शूटिंग को बाहर कर दिया गया था. फिर भी भारतीय खिलाड़ी 60 मेडल तक पहुंच सकते हैं. भारत ने अब तक 12 खेलों में मेडल जीते हैं. सबसे अधिक 12 मेडल कुश्ती में मिले हैं. इसमें 6 गोल्ड भी शामिल है.
8 अगस्त का शेड्यूल
बैडमिंटन
महिला सिंगल्स फाइनल: पीवी सिंधु: दोपहर 1:20 बजे
पुरुष सिंगल्स फाइनल: लक्ष्य सेन: दोपहर 2:10 बजे
पुरुष डबल्स फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी: 3:00 बजे
हॉकी
पुरुष गोल्ड मेडल मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शाम 5:00 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच: जी साथियान: दोपहर 3:35 बजे
पुरुष सिंगल्स फाइनल: अचंता शरत कमल: शाम 4:25 बजे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Badminton, Commonwealth Games, Commonwealth Games 2022, Cwg, Hockey, Lakshya Sen, Pv sindhu, Table Tennis