होम /न्यूज /खेल /CWG 2022: भारत को मिला एक और मेडल, टैली की ताजा स्थिति देखिए... Medal Tally LIVE

CWG 2022: भारत को मिला एक और मेडल, टैली की ताजा स्थिति देखिए... Medal Tally LIVE

भारत अभी कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की पदक तालिका में 8वें नंबर पर है.

भारत अभी कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की पदक तालिका में 8वें नंबर पर है.

CWG 2022, India's Medal Tally: वेटलिफ्टर्स के बाद जूडो के दम पर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 9 मेडल मिल चुके हैं ज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं 7 पदक
मीराबाई चानू सहित 3 खिलाड़ी जीत चुके हैं गोल्ड गोल्ड
पदक तालिका में भारत फिलहाल छठे नंबर पर है, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

नई दिल्ली. बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन (Commonwealth Games-2022) में भारत के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है. सोमवार को लॉन बॉल्स में मेडल पक्का हुआ. वहीं महिला जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने सिल्वर मेडल जीता. जूडो में विजय कुमार ने ब्रॉन्ज जीता. हरजिंदर कौर ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इससे पहले युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता. इसके अलावा वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक 3 गोल्ड मेडल मिले हैं. भारत के खाते में अभी तक 9 मेडल आ चुके हैं. इसमें 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का गौरव और मान बढ़ाया. इस बीच महिला लॉन बॉल्स टीम ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का किया.

लॉन बॉल्स टीम पहली बार गेम्स में उतर रही है. वहीं महिला जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी को फाइनल में हार मिली. इससे पहले 2014 गेम्स में भी सुशीला देवी ने सिल्वर मेडल जीता था.

पोजिशनदेशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
1ऑस्ट्रेलिया29192068
2इंग्लैंड21211153
3न्यूजीलैंड137424
6भारत3339

वहीं, स्नैच में कम भार उठाने और क्लीन एवं जर्क में गलती का खामियाजा अजय सिंह (81 किग्रा) को सोमवार को यहां उठाना पड़ा जब यह भारोत्तोलक पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेते हुए मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गया. 25 साल के अजय पुरुषों की 81 किग्रा स्पर्धा में कुल 319 किग्रा (143 किग्रा और 176 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे.

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Medal, Sports news, Weight lifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें