होम /न्यूज /खेल /CWG 2022 Medal Tally LIVE: भारत को एक और सिल्वर मिला, जानें मेडल टैली में हम कहां

CWG 2022 Medal Tally LIVE: भारत को एक और सिल्वर मिला, जानें मेडल टैली में हम कहां

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स  की पदक तालिका में भारत फिलहाल छठे नंबर पर है.

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक तालिका में भारत फिलहाल छठे नंबर पर है.

Commonwealth Games 2022, India's Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी है. भारत ने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक भारत ने जीते 13 मेडल, 5 गोल्ड शामिल
वेटलिफ्टरों ने बढ़ाया देश का मान, 8 मेडल भारत की झोली में डाले
CWG मेडल टैली में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, अभी तक 42 गोल्ड जीते

नई दिल्ली. भारत के खिलाड़ी बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन (Commonwealth Games-2022) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के मेडल जीतने का सिलसिला भी लगातार जारी है. उसने अभी तक 13 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 5 तो गोल्ड हैं. तीन गोल्ड भारतीय वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. वहीं महिला लॉन बॉल्स टीम और टेबल टेनिस ने मंगलवार को गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन में भी सिल्वर मेडल मिला.

भारत के खाते में सोमवार को जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी और वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने पदक जोड़े. उनके अलावा जूडो में ही विजय कुमार ने ब्रॉन्ज जीता. सोमवार को 3 पदक भारत के खाते में आए. हरजिंदर कौर ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज अपने नाम किया.

इसे भी देखें, 11 साल की उम्र में पिता को खोया, मां-भाई ने कपड़े तक सिले; CWG गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली की कहानी

वेटलिफ्टिंग में भारत का कमाल लगातार जारी है. उसने इसी स्पर्धा में 3 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने जहां गोल्ड जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया तो वहीं युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने भी सोने का तमगा हासिल किया. इसके अलावा वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता.

पोजिशनदेशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
1ऑस्ट्रेलिया423232106
2इंग्लैंड31342186
3न्यूजीलैंड137626
6भारत 55313

मेडल टैली की बात करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते हैं. अभी उसके पास और कई पदक जीतने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया के खाते में 42 गोल्ड समेत कुल 106 मेडल हो गए हैं और वह टॉप पर है. वहीं, इंग्लैंड 31 गोल्ड के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 13 स्वर्ण के साथ तीसरे नंबर पर है.

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Judo, Medal, Sports news, Weightlifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें