बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में ऑस्ट्रेलिया ने 100 से ज्यादा मेडल जीत लिए हैं.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में बुधवार के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारत के खिलाड़ी इन खेलों में खूब दम-खम दिखा रहे हैं और लगातार मेडल भी जीत रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन (Commonwealth Games-2022) में भारत ने अभी तक 15 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 5 गोल्ड शामिल हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मेडल की सेंचुरी पूरी कर दी है और वह ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. बुधवार को वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल मिला. लवप्रीत सिंह ने किया ब्रॉन्ज मेडल पर जीता. वहीं स्क्वॉश में सौरभ घोषाल ने ब्रॉन्ज जीता. महिला जूडो खिलाड़ी तूलिका ने सिल्वर जीता.
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में 5 में से 3 गोल्ड वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. महिला लॉन बॉल्स टीम ने भी गोल्ड जीतकर इतिहास रचा जबकि टेबल टेनिस ने टीम गोल्ड अपने नाम किया. ये दोनों मेडल मंगलवार को भारत के खाते में जुड़े. बैडमिंटन में भारतीय टीम गोल्ड से महज एक कदम दूर रह गई और उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
इसे भी देखें, ‘मां-पापा की प्रार्थना शायद भगवान ने सुन ली…’ हरजिंदर कौर CWG में ब्रॉन्ज जीतने के बाद हुईं इमोशनल
अचंत शरत कमल, हरमीत देसाई, साथियान और सानिल शेट्टी के दम पर भारत ने टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया. स्टार डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया को पहली बार इन खेलों से खाली हाथ लौटना पड़ा. उनके अलावा नवजीत कौर भी पदक जीतने में नाकाम रहीं. बॉक्सर रोहित टोकस ने 67 किलो के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इससे पहले वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले.
पोजिशन | देश | गोल्ड | सिल्वर | ब्रॉन्ज | कुल मेडल |
1 | ऑस्ट्रेलिया | 42 | 34 | 35 | 111 |
2 | इंग्लैंड | 35 | 34 | 24 | 93 |
3 | न्यूजीलैंड | 14 | 8 | 8 | 30 |
6 | भारत | 5 | 6 | 5 | 16 |
मेडल टैली की बात करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में पदकों का शतक पूरा करने वाला ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसने अभी तक 42 गोल्ड, 34 सिल्वर और 34 ही ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं, इंग्लैंड 35 गोल्ड के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 13 स्वर्ण के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीते हैं और वह छठे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Badminton, Commonwealth Games, Cwg, Medal, Sports news, Weightlifting
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल