होम /न्यूज /खेल /CWG 2022 : भारत को छठे दिन वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल, लवप्रीत ने जीता कांस्य पदक

CWG 2022 : भारत को छठे दिन वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल, लवप्रीत ने जीता कांस्य पदक

लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल. (SaiMedia/Tweeter)

लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल. (SaiMedia/Tweeter)

Commonwealth games 2022 के छठे दिन भारत को पहला मेडल वेटलिफ्टिंग में मिला. लवप्रीत सिंह ने पुरुषों की 109 किलोग्राम वेट ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत को पहला पदक वेटलिफ्टिंग में मिला. पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में उतरे लवप्रीत सिंह ने कुल 355 किलो वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले, लवप्रीत ने स्नैच में दमकार शुरुआत की थी. पहली ही कोशिश में लवप्रीत सिंह ने 157 किलो वजन उठाया था. दूसरे प्रयास में लवप्रीत ने इससे 4 किलो अधिक यानी 161 किलोग्राम वजन उठाया और इस लिफ्ट के साथ ही पहले पायदान पर आ गए. उनका तीसरा प्रयास भी सफल रहा और उन्होंने 163 किलो वजन के साथ स्नैच राउंड खत्म किया.

लवप्रीत ने क्लीन एंड जर्क में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखा और पहले प्रयास में ही 185 किलो वजन लिफ्ट किया और वो ओवरऑल पहले स्थान पर आ गए. दूसरे प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर  ने 189 किलो वजन उठाया और तीसरे प्रयास में 192 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके सभी 6 प्रयास सही रहे. हालांकि, कैमरून के नयाबेयू ने 196 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता जबकि समोआ के जैक हिटिला सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:CWG : ‘घरवालों को डर था कि गलत संगत…’ सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाने वाले विकास ठाकुर को जानिए

CWG 2022: भारत को आज मिला एक और मेडल, इंग्लैंड भी बढ़त की ओर… Medal Tally LIVE

लवप्रीत सिंह ने जब क्लीन एंड जर्क का जब अपना आखिरी प्रयास पूरा किया, तबतक वो शीर्ष पर थे. लेकिन बाद में कैमरून और समोआ के वेटलिफ्टर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और आखिर में लवप्रीत को बॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. उन्होंन कुल 355 (163+192) किलो वजन उठाया और अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए कांस्य पदक जीता.  कैमरून के वेटलिफ्टर जूनियर पेरिसलेक्स ने कुल 361 किलो वजन उठाया और गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. वहीं, समोआ के जैक हिटिला ने 358 किलो वजन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

इससे पहले वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई जानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले थे.

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Weightlifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें