बॉक्सर रोहित टोकस ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 67 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. (Instagram)
बर्मिंघम. भारतीय मुक्केबाज रोहित टोकस कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में पुरुषों के 67 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. वहीं, वेटलिफ्टिंग में उषा बन्नुर ने निराश किया. दिल्ली के रहने वाले बॉक्सर रोहित टोकस ने घाना के अलफ्रेड कोटे को 5-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. रोहित ने सर्वसम्मति से हुए फैसले में अंकों के आधार पर यह जीत दर्ज की.
28 साल के रोहित टोकस चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले सके थे. वह पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल रहे हैं. वहीं, भारतीय वेटलिफ्टर उषा बन्नुर महिला 87 किग्रा स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं. उषा ने स्नैच में काफी कम वजन उठाया जबकि क्लीन एवं जर्क में उनका एक ही प्रयास वैध रहा जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
इसे भी देखें, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाली हरजिंदर कौर पर ‘धनवर्षा’, जानें कितने रुपये देगी पंजाब सरकार
उषा कुल 205 किग्रा (95 किग्रा और 110 किग्रा) वजन ही उठा पाईं. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ऑस्ट्रेलिया की एलीन सिकामाताना ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए कुल 255 किग्रा (110 किग्रा और 145 किग्रा) वजन उठाकर जीता. उन्होंने स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भार तीनों वर्ग में नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाया.
कनाडा की क्रिस्टल एनगारलेम कुल 236 किग्रा (101 किग्रा और 135 किग्रा) वजन उठाकर दूसरे जबकि नाइजीरिया की मैरी ताइवो ओसिजो कुल 225 किग्रा (102 किग्रा और 123 किग्रा) वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं.
उषा की शुरुआत निराशजनक रही. उन्होंने स्नैच में 90 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की जबकि अपने अगले प्रयास में 95 किग्रा वजन उठाने में सफल रही. उन्होंने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 98 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं. स्नैच वर्ग के बाद पांचवें स्थान पर चल रहीं उषा ने क्लीन-जर्क में अपने पहले प्रयास में आसानी से 110 किग्रा वजन उठाया लेकिन अगले दो प्रयास में 116 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं जिससे पदक की दौड़ से बाहर हो गईं. (एजेंसी से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boxing, Commonwealth Games, Cwg, Sports news, Weightlifting