Commonwealth Games- 2022 Live: वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने जीता गोल्ड, भारत को मिला छठा पदक

Commonwealth Games: 2022, Day 3 Live Updates: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के इवेंट्स का आज तीसरा दिन है. 31 जुलाई यानी आज रविवार को भी कई स्पर्धाओं का आयोजन होगा जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं. भारत को 5वां पदक जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया. 19 साल के वेटलिफ्टर ने गोल्ड मेडल जीता.

Commonwealth Games 2022, 31 July Live Updates: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन हो रहा है. आज यानी 31 जुलाई रविवार को इवेंट्स का तीसरा दिन है. भारत ने अभी तक 4 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा. कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट उतरेंगे, जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय महिला टीम क्रिकेट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला खेलेगी. वहीं, वेटलिफ्टिंग, पुरुष हॉकी, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन और साइक्लिंग में भी भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे.

अधिक पढ़ें ...
01 Aug 2022 01:33 (IST)

CWG 2022: अचिंत शुली ने भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया, कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास भी रचा

भारत के युवा वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का छठा मेडल है. खेलों में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. अचिंत से पहले जेरेमी लालरिनुंगा और मीराबानू चानू ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

01 Aug 2022 00:33 (IST)

Commonwealth Games Highlights: जेरेमी ने दिलाया 5वां मेडल, हॉकी टीम की बड़ी जीत

भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने रविवार को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता. जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया. भारत ने अब तक गेम्स में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल जीते हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टर्स ने ही दिलाए हैं. इससे पहले शनिवार को मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा किया. वहीं तैराक श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में पहुंच गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

01 Aug 2022 00:19 (IST)

CWG 2022: गत चैम्पियन भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम वर्ग के सेमीफाइनल में

गत चैम्पियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में सामना सिंगापुर से हो सकता है. अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी ने जारेड एलियोट और डी जोर्डान को 21-9, 21-11 से हराया. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने 355वीं रैंकिंग वाले काडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से शिकस्त दी. वहीं युवा आकर्षि कश्यप ने दुनिया की 147वीं रैंकिंग वाली जोहानिता शोल्ज को 21-11, 21-16 से हराया. सिंगापुर की अगुवाई विश्व चैम्पियन लो कीन यू कर रहे हैं जो दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी है.

01 Aug 2022 00:17 (IST)

CWG 2022: घोषाल और जोशना एकल क्वार्टर फाइनल में

भारत की अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने राष्ट्रमंडल खेलों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने कनाडा के डेविड बेलारगियोन को 11-6, 11-2, 11-6 से हराया. इससे पहले 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना ने न्यूजीलैंड की कैटलीन वाट्स पर 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से जीत दर्ज की.
अब उनका सामना कनाडा की होली नॉटन से होगा. नॉटन ने मलेशिया की एफा एजमैन को 3-0 से हराया. पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश में जुटी जोशना पहले सेट में 3-5 से पीछे थी लेकिन 8-8 से बराबरी करने के बाद 11-8 से जीत दर्ज की. वाट्स ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की लेकिन तीसरे और चौथे सेट में जोशना ने उन्हें मौका नहीं दिया.

01 Aug 2022 00:15 (IST)

CWG Weightlifting Live: अंचित शुली ने स्नैच में 143 किलोग्राम भार उठाया

CWG 2022 Weightlifting Live: अजिंत शुली ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 137 किलोग्राम भार उठाया. वो दूसरे प्रयास में 140 और तीसरे प्रयास में 143 किलोग्राम का भार उठाया.  शुली का गोल्ड मेडल पक्का दिख रहा है.

01 Aug 2022 00:12 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स में 1 अगस्त को भारतीय टीम का कार्यक्रम

तैराकी :

पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश ( दोपहर 3.51 )

टेबल टेनिस :

पुरुष टीम सेमीफाइनल (रात 11 . 30)

मुक्केबाजी :

48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघाल ( दोपहर 4 . 45 )

54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद ( शाम छह बजे से )

75 से 80 किलो : आशीष कुमार ( रात एक बजे से )

साइकिलिंग :

महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे ( शाम 6.30 से )

पुरुषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह ( शाम 6.52 से )

पुरूषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम ( रात 9.37 से )

महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी ( रात 9.37 से )

हॉकी :

पुरुषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड ( रात 8.30 से )

भारोत्तोलन :

पुरुषों का 81 किलो : अजय सिंह ( दोपहर दो बजे से )

महिलाओं का 71 किलो : हरजिंदर कौर ( रात 11 बजे से )

जूडो :

पुरुषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : जसलीन सिंह सैनी ( दोपहर 2.30 से )

पुरुषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : विजय कुमार यादव ( दोपहर 2.30 से )

महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल : सुशीला देवी ( दोपहर 2 . 30 से )

महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : सुचिका टी ( दोपहर 2 . 30 से )

स्क्वाश :

महिला एकल प्लेट क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला ( दोपहर 4 . 30 से )

महिला एकल क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा ( शाम छह बजे से )

लॉन बॉल : महिला चार सेमीफाइनल ( एक बजे से )

31 Jul 2022 22:56 (IST)

कोरोना संक्रमण से उबरी पूजा वस्त्राकर, टीम इंडिया से जुड़ेंगी

भारतीय हरफनमौला पूजा वस्त्राकर कोरोना संक्रमण से उबर चुकी हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट टीम से जुड़ेंगी. वस्त्राकर और एस मेघना रवानगी से पहले कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत में ही रूक गए थे. मेघना ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला जबकि वस्त्राकर बारबाडोस के खिलाफ तीन अगस्त को आखिरी लीग मैच खेलेगी

31 Jul 2022 22:44 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान दर्शकों से टकराए साइकिलिस्ट अस्पताल में

राष्ट्रमंडल खेलों में एक क्वालीफाइंग रेस के दौरान ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता साइकिलिस्ट के दर्शकों से टकराने के बाद दो साइकिलिस्टों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकि कई दर्शकों को उपचार की जरूरत पड़ी. इंग्लैंड के मैट वाल्स को करीब 40 मिनट उपचार लेना पड़ा. वह और उनकी साइकिल ट्रैक से भटक गए थे. टोक्यो ओलंपिक में पिछले साल स्वर्ण जीतने वाले मैट और आइलै आफ मैन के साइकिलिस्ट मैट बोस्टोक को इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मोड़ पर कई राइडर एक दूसरे से टकरा गए.

31 Jul 2022 22:13 (IST)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले में घाना को 11-0 से हराया. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक गोल दागा.

31 Jul 2022 21:42 (IST)

भारोत्तोलक पोपी हजारिका सातवें स्थान पर रहीं

भारतीय भारोत्तोलक पॉपी हजारिका रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों की महिला 59 किग्रा स्पर्धा में निराशाजनक सातवें स्थान पर रहीं. असम की भारोत्तोलक पॉपी ने कुल 183 किग्रा (81 किग्रा +102 किग्रा) का वजन उठाया. अभी तक छह भारोत्तोलन स्पर्धाओं में यह पहला वर्ग रहा जिसमें भारत को पदक नहीं मिला. नाईजीरिया की राफियातू फोलाशेड लावाल ने कुल 206 किग्रा (90 किग्रा +116 किग्रा) का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.

स्थानीय प्रबल दावेदार जेसिका गोर्डन ब्राउन ने कुल 197 किग्रा (86 किग्रा +111 किग्रा) के वजन से रजत और कनाडा की भारोत्तोलक ताली दर्सिग्नी ने कुल 196 किग्रा(87 किग्रा +109 किग्रा ) के भार से कांस्य पदक प्राप्त किया. हजारिका ने स्नैच में 81 किग्रा से शुरूआत की लेकिन वह इस वजन से ऊपर नहीं उठा सकीं और अगले दो प्रयासों में विफल रहीं. क्लीन एंड जर्क में भारतीय मुक्केबाज केवल 102 किग्रा का ही भार उठा सकी. इसमें छह अन्य भारोत्तोलकों ने उनसे कहीं बेहतर वजन उठाया. दिन में जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरूष 67 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

31 Jul 2022 21:08 (IST)

CWG 2022: दर्द और आंसुओं के साथ जेरेमी ने जीता गोल्ड, मेडल जीतने की आस भी छोड़ चुके थे

अपनी आदर्श मीराबाई चानू की मौजूदगी में जेरेमी ने स्नैच में अपना दबदबा बनाया लेकिन क्लीन एवं जर्क में कड़ी प्रतिस्पर्धा ने इसे रोमांचक प्रतियोगिता बना दिया. क्लीन एंड जर्क प्रयास के दौरान उन्हें ऐंठन हुई और उनकी जांघ तथा पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से चिंता बढ़ी. जेरेमी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘‘मुझे पता नहीं था कि मेरे आसपास क्या हो रहा है. मुझे ऐसा लगा कि मुझे कुछ नहीं दिख रहा और मैं असफल प्रयास के बाद बहुत रोया.’’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

31 Jul 2022 21:06 (IST)

भारत का दुलारा, जिसने मोबाइल के वॉलपेपर में लगाया था कॉमनवेल्थ गेम्स का मेडल और जीत लाया GOLD? पूरी कहानी

भारत के युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 19 वर्षीय इस होनहार वेटलिफ्टर का सीनियर वर्ग में यह पहला मेडल है. जेरेमी ने इस साल मई से ही अपने मोबाइल फोन के वॉलपेपर में कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल लगाकर रखा था. अब वह सचमुच में इस गोल्ड के मालिक हो चुके हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

31 Jul 2022 20:37 (IST)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला घाना के साथ शुरू

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला घाना के साथ शुरू हो चुका है. भारत के तरफ से पहला गोल अभिषेक ने मारा है.

31 Jul 2022 20:26 (IST)

भारतीय पुरुष लॉन बॉल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. दिनेश कुमार (स्किप) और सुनील बहादुर (लीड) ने 18-15 से जीत दर्ज की. दोनों आठवें एंड के बाद 10-5 से आगे थे और इंग्लैंड की जोड़ी की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय जोड़ी को पहले गेम में शुक्रवार को मलेशिया ने 17-14 से हराया था लेकिन उन्होंने फाकलैंड आइलैंड्स को 36-4 और कुक आइलैंड्स को 15-8 से हराया. अब उनका सामना उत्तरी आयरलैंड से क्वार्टर फाइनल में होगा जो रात 10-30 खेला जाएगा.

महिला एकल वर्ग में तानिया चौधरी ने उत्तरी आयरलैंड की शौना ओ नील को 21-12 से हराकर पहली जीत दर्ज की. वह पहले ही स्पर्धा से बाहर हो चुकी है. भारतीय पुरुष ट्रिपल्स टीम भी दो हार और एक टाई के बाद बाहर हो गई है.

31 Jul 2022 20:12 (IST)

जोशना चिनप्पा स्क्वाश महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में

भारत की अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा न्यूजीलैंड की कैटलीन वाट्स को 3-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना ने 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना कनाडा की होली नॉटन से होगा. नॉटन ने मलेशिया की एफा एजमैन को 3-0 से हराया. पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने की कोशिश में जुटी जोशना पहले सेट में 3-5 से पीछे थी लेकिन 8-8 से बराबरी करने के बाद 11-8 से जीत दर्ज की. वाट्स ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की लेकिन तीसरे और चौथे सेट में जोशना ने उन्हें मौका नहीं दिया.

31 Jul 2022 19:33 (IST)

IND-W vs PAK-W: स्मृति मंधाना अब रोहित और कोहली के क्लब में, हरमनप्रीत ने धोनी को पीछे छोड़ा

स्मृति मंधाना ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया. वे 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं. यानी उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 8 चौका और 3 छक्का जड़ा. उन्होंने 50 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

31 Jul 2022 19:23 (IST)

CWG Weightlifting Live: पोपी हजारिका ने स्नैच में 81 किलोग्राम भार उठाया

 CWG 2022 Weightlifting Live: पोपी हजारिका ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 81 किलोग्राम भार उठाया. वो दूसरे प्रयास में 84 और तीसरे प्रयास में 86 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाई. अब उन्हें क्लीन एंड जर्क में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

31 Jul 2022 19:00 (IST)

मुक्केबाजी में निकहत जरीन क्वार्टर फाइनल में, शिव थापा बाहर

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों के महिला लाइटवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि शिव थापा पुरूष 63.5 किग्रा वर्ग के राउंड 16 में हारकर बाहर हो गए. जरीन ने आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से महिलाओं के लाइटवेट वर्ग में मोजांबिक की हेलेना इस्माइल बागाओ पर जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनायी लेकिन थापा को विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता स्कॉटलैंड के रीस लिंच से मिली 1-4 की हार से खेलों से निराशाजनक तरीके से बाहर होना पड़ा. शिव थापा ने अच्छी शुरूआत की, उन्होंने शुरूआती राउंड में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज पर पूरी तरह दबदबा बनाया. लेकिन उन्हें अगले दो राउंड में अति-आत्मविश्वास और ‘फोकस’ की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसमें स्कॉटलैंड के मुक्केबाज ने अपनी लंबी कद काठी और लंबे हाथों का बढ़िया इस्तेमाल कर मुक्के जड़े. तीसरे और अंतिम राउंड में थापा मुकाबले में बने हुए थे लेकिन लिंच ने आक्रामक रूख अपनाया जिससे थापा के पास रक्षात्मक होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. नतीजा लिंच के पक्ष में रहा.

31 Jul 2022 18:58 (IST)

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल

गत चैंपियन भारत ने रविवार को यहां क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अचंता शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में बारबडोस, सिंगापुर और उत्तरी आयरलैंड को 3-0 के समान अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

क्वार्टर फाइनल में सबसे पहले उतरी हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने पुरुष युगल में बांग्लादेश के रामहिमिलियान बाउम और मोहुतासिन अहमद रिदॉय को सीधे गेम में 11-8 11-6 11-2 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. अनुभवी शरत कमल ने इसके बाद एकल मुकाबले में मोहम्मद रिफात सिबार को 11-4 11-7 11-2 से हराकर भारत की बढ़त को दोगुना किया. एक अन्य एकल मैच में साथियान ने 11-2 11-3 11-5 से जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

31 Jul 2022 18:51 (IST)

IND-W vs PAK-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को धो डाला, मंधाना ने मचाया कोहराम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) शानदार वापसी की है. टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में (IND-W vs PAK-W) चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं. 8 चौके और 3 छक्के लगाए. भारतीय टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी. बारिश के कारण मैच को 18-18 का कर दिया गया था. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की अगुअवाई में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 11.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 38 गेंद का खेल बाकी था. टीम अपने अंतिम लीग मैच में अब तक 3 अगस्त को बारबाडोस से भिड़ेगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अधिक पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार के लिए भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

तैराकी
पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई – हीट 3: साजन प्रकाश (3.00 PM)
पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.30 PM)

जिम्नास्टिक
पुरुषों का ऑल-राउंड फाइनल: योगेश्वर सिंह (1.30 PM)

बैडमिंटन
मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल (10 PM)

महिला टी20 क्रिकेट
भारत बनाम पाकिस्तान (3.30 PM)

बॉक्सिंग
48-50 किग्रा (लाइट फ्लाइवेट) राउंड ऑफ 16: निकहत जरीन (4.45 PM)
60-63.5 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) राउंड ऑफ 16: शिवा थापा (5.15 PM)
71-75 किग्रा (मिडिलवेट) राउंड ऑफ 16: सुमित (सोमवार -12.15 AM)
92 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट): सागर (सोमवार 1 AM)

हॉकी (पुरुष)
भारत बनाम घाना (8.30 PM)

साइक्लिंग
पुरुष स्प्रिंट क्वालिफाइंग: एसो एल्बेन, रोनाल्डो लैटनजम, डेविड बेकहम (2.30 PM)
पुरुष 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालिफाइंग: वेंकप्पा केंगलगुट्टी, दिनेश कुमार (4.20 PM)
महिला 500 मीटर टाइम ट्रेल फाइनल: त्रिशा पॉल, मयूरी (9.00 PM)

वेटलिफ्टिंग
पुरुष 67 किग्रा फाइनल: जेरेमी लालरिनुंगा (2 PM)
महिला 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (6.30 PM)
पुरुष 73 किग्रा फाइनल: अचिंत शुली (11 PM)

स्क्वाश
महिला सिंगल्स राउंड 16: जोशना चिनप्पा (6 PM)
पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 16: सौरव घोषाल (6.45 PM)

टेबल टेनिस
पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल (2 PM)
महिला टीम सेमीफाइनल (11.30 PM)

लॉन बॉल्स
महिला सिंगल्स: तानिया चौधरी (10.30 PM)
पुरुष पेयर्स: भारत बनाम इंग्लैंड (4 PM)

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 कब से शुरू हुए?
कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गुरुवार (28 जुलाई) को हुआ, जिसके बाद 29 जुलाई से इन खेलों की शुरुआत हुई. आज रविवार को इवेंट्स का तीसरा दिन है.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कहां हुआ?
कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का लाइव टेलीकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी नेटवर्क के कई चैनलों पर इसका लाइव प्रसारण होगा. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें