Commonwealth Games- 2022 Live: बैडमिंटन में भारत का मलेशिया से मुकाबला जारी, गोल्ड दांव पर

Commonwealth Games 2022, Day 5 Live Updates: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के इवेंट्स का आज 5वां दिन है. 2 अगस्त यानी आज मंगलवार को भी कई स्पर्धाओं का आयोजन होगा जिसमें गोल्ड मेडल-मैच भी शामिल हैं. भारत के खाते में अभी तक 4 गोल्ड समेत 12 मेडल आ चुके हैं.

Commonwealth Games 2022, Birmingham Day 5 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है. आज यानी 2 अगस्त मंगलवार को इवेंट्स का 5वां दिन है. भारत ने अभी तक कुल 9 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा. कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट उतरेंगे, जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम हॉकी में इंग्लैंड का सामना करेगी. वहीं, वेटलिफ्टिंग में मेडल मैच हैं. बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भारतीय टीमें गोल्ड मेडल मैच में उतरेंगी.

अधिक पढ़ें ...
03 Aug 2022 00:18 (IST)

CWG 2022 Live Updates Day 5 Boxing Men's 67kg: रोहित टोकस क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारत के रोहित टोकस ने घाना के अल्फ्रेड कोटे को 5-0 से हराकर पुरुषों के वेल्टरवेट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

02 Aug 2022 23:29 (IST)

विकास ठाकुर ने जीत के बाद सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाया

वेटलिफ्टर विकास ठाकुर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यहां तक की यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के गीत सुनते हुए आये थे और इवेंट के दौरान भी पंजाब के इस दिवंगत गायक के संगीत के बारे में सोच रहे थे. मूसेवाला की हत्या के बाद दो दिन तक भोजन नहीं करने वाले ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मूसेवाला के अंदाज में जांघ पर हाथ मारकर जश्न मनाया.
हिमाचल प्रदेश के राजपूत जाट समुदाय के ठाकुर ने कहा, ‘‘पंजाबी थप्पी सिद्धू मूसेवाला को श्रृद्धांजलि थी. उनकी हत्या के बाद दो दिन मैंने खाना भी नहीं खाया था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनसे कभी मिला नहीं लेकिन उनके गीत हमेशा मेरे साथ रहेंगे. यहां आने से पहले भी मैं वही सुन रहा था. मैं हमेशा उनका बड़ा प्रशंसक रहूंगा.’’

रेलवे के कर्मचारी बृजलाल ठाकुर के बेटे विकास बचपन में बहुत शरारती थे और होमवर्क के बाद उन्हें व्यस्त रखने के लिये खेलों में डाला गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपना होमवर्क जल्दी कर लेता था और कहीं मैं बुरी संगत में नहीं पड़ जाऊं , इसलिये मेरे माता पिता ने मुझे खेलों में डाला. एथलेटिक्स, मुक्केबाजी में हाथ आजमाने के बाद मैंने भारोत्तोलन को चुना,.’’

02 Aug 2022 22:58 (IST)

CWG 2022 Live: सौरव घोषाल सेमीफाइनल में हारे

भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेन्स सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पॉल कोल के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी पॉल कोल ने दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल को सीधे गेम में 3-0 (11 – 9, 11 – 4, 11 – 1) से हराया. फाइनल में पॉल कोल की भिड़ंत बुधवार को इंग्लैंड के जेम्स विल्सट्रोप और वेल्स के जोएल मेकिन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी. घोषाल बुधवार की ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ी से भिड़ेंगे.

02 Aug 2022 22:21 (IST)

बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में भारत और मलेशिया के बीच भिड़ंत जारी

भारत और मलेशिया के मिक्स्ड डबल टीमों के बीच गोल्ड मेडल का मुकाबला शुरू हो चुका है.

02 Aug 2022 21:45 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स में विकास ठाकुर ने जीता लगातार तीसरा पदक

अनुभवी विकास ठाकुर ने कुल 346 किग्रा (155 किग्रा और 191 किग्रा) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया और इस दौरान अपने लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीता. ठाकुर का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा रजत पदक है. वह 2014 ग्लास्गो खेलों में भी दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि गोल्ड कोस्ट में 2018 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. समोआ के डॉन ओपेलोगे ने कुल 381 किग्रा (171 किग्रा और 210 किग्रा) वजन उठाकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता और अपने 2018 के प्रदर्शन के सुधार किया जहां उन्होंने रजत पदक जीता था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

02 Aug 2022 21:42 (IST)

इंग्लैंड से 1-3 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली कठिन चुनौती का सामना नहीं कर सकी और पूल ए के मैच में मंगलवार को इंग्लैंड ने उसे 3-1 से हरा दिया. इंग्लैंड के लिये जिसेले एंसले ने तीसरे मिनट में पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. टेस हॉवर्ड ने तीसरे क्वार्टर में 40वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि हन्नाह मार्टिन ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में 53वें मिनट में इंग्लैंड का तीसरा गोल दागा. भारत के लिये एकमात्र गोल आखिरी मिनट पर वंदना कटारिया ने किया.

भारतीय टीम 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड से 6-0 से मिली हार का बदला चुकता करने उतरी थी लेकिन उसे नाकामी मिली. इसी इंग्लैंड टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में भारत को 4-3 से हराकर भारतीय हॉकीप्रेमियों का दिल तोड़ा था. भारत ने पहले मैच में घाना को 5-0 से और फिर वेल्स को 3-1 से हराया था. अब उसे कनाडा से खेलना है. विश्व रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड ने आक्रामक शुरूआत की और गेंद पर नियंत्रण बना लिया. दूसरे ही मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका लेकिन अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके उसने बढ़त बनाई.

02 Aug 2022 20:26 (IST)

भारतीय टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला 11वां मेडल

टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth games 2022) 11वां मेडल दिलाया. पुरुष टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. जी साथियान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डबल्स में हरमीत देसाई के साथ डबल्स का मुकाबला जीता. फिर अपने सिंगल्स के मैच भी शाानदार प्रदर्शन करके हुए विरोधी खिलाड़ी को पटकनी दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

02 Aug 2022 20:16 (IST)

What is Lawn Balls: लॉन बॉल्स क्या है? जिसमें भारत ने CWG 2022 में जीता ऐतिहासिक GOLD, जानिए सब

भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स फोर्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में इस स्पर्धा में पदक जीतने में सफल रही है. भारत इससे पहले भी तीन बार कॉमनवेल्थ गेम्स में इस इवेंट में हिस्सा ले चुका था लेकिन तीनों बार उसकी पदकों की झोली खाली रही थी. आइए जानते हैं आखिर लॉन बॉल्स खेल है क्या और इसे कैसे खेला जाता है.

02 Aug 2022 20:15 (IST)

CWG 2022: जज की हंसी के चलते पूनम यादव मेडल चूकीं, रोते हुए कहा-पूरी तरह फिट हूं

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में पूनम यादव के लचर प्रदर्शन के बाद दावा किया कि इस वेटलिफ्टर ने ‘पूरी तरह फिट नहीं होने’ के बावजूद इवेंट में अपना दमखम दिखाया. प्रतिस्पर्धा पेश की. पूनम महिला 76 किग्रा वर्ग के क्लीन एवं जर्क में अपने तीनों प्रयासों में नाकाम रही जिसके कारण उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. महिला 69 किग्रा में कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम स्नैच के बाद सिल्वर मेडल जीतने की दौड़ में थी. उन्होंने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 98 किग्रा वजन उठाया था.

पूनम के प्रदर्शन से निराश राष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख ने कहा कि इस भारोत्तोलक ने घुटने में चोट के बावजूद प्रतिस्पर्धा पेश की. यादव ने कहा, ‘‘एक पदक हाथ से छूट गया- स्पष्ट तौर पर उसने वेटलिफ्टिंग में एक पदक जाने दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमने शुरुआत में उसका नाम रोककर रखा था लेकिन खिलाड़ी ने दावा किया कि वह फिट है और एक चिकित्सक का फिटनेस प्रमाण पत्र दिखाया. अगर आपने उसके प्रयासों पर गौर किया हो तो क्लीन से जर्क पर भार उठाते हुए वह अपनी सर्वश्रेष्ठ ताकत नहीं लगा रही थी. पूरी ताकत लगाने के लिए घुटने को मोड़ना पड़ता है.’’

यादव ने कहा, ‘‘लेकिन उसके मामले में इस चीज की कमी थी. यह स्पष्ट था कि वह शत प्रतिशत फिट नहीं है और हमने एक पदक जीतने का मौका गंवा दिया.’’ इस बारे में जब पूनम से पूछा गया तो उन्होंने रोते हुए कहा कि वह पूरी तरह फिट थी. पूनम ने कहा, ‘‘हां जी, हां जी, बिलकुल फिट थी. छोटी-मोटी चोट वेटलिफ्टर के जीवन का हिस्सा होती हैं और मैं पदक जीतने की दौड़ में थी। ऐसा होता है, यह मेरा दुर्भाग्य था.’’

कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरे पदक के लिए चुनौती पेश कर रही 27 साल की पूनम स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 98 किग्रा वजन उठाने के बाद दूसरे स्थान पर चल रही थी. क्लीन एवं जर्क में पहले दो प्रयास में 116 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहने के बाद वाराणसी की इस भारोत्तोलक ने अंतिम प्रयास में वजन उठा तो लिया लेकिन तीनों जज के हरी झंडी देने से पहले उन्होंने वजन गिरा किया. गोल्ड कोस्ट 2018 खेलों में 69 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनम ने कहा, ‘‘वह हंसा (एक जज) और मैंने वजन गिरा किया.’’

भारत ने भारोत्तोलन के 10 वजन वर्ग में तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते है. देश भारोत्तोलन की पदक तालिका में कनाडा (दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य) से आगे शीर्ष पर चल रहा है.

02 Aug 2022 19:39 (IST)

हरजिंदर के मजबूत हाथों का कारण है भूसा काटने वाली मशीन

कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कहा है कि मवेशियों के चारे का भूसा काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन पर काम करने से उन्हें अपने हाथों को मजबूत करने में मदद मिली. हरजिंदर ने सोमवार को बर्मिंघम में महिलाओं के 71 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. किस्मत हरजिंदर के साथ थी क्योंकि नाइजीरिया की स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय एजे को क्लीन एवं जर्क में तीन असफल प्रयास के बाद डिस्क्वालीफाई कर दिया गया जिससे हरजिंदर को पोडियम पर जगह बनाने का मौका मिला.

02 Aug 2022 19:25 (IST)

भारत को मिला कॉमनवेल्थ गेम्स में 10वां मेडल, लॉन बॉल्स में पहली बार हुआ ये कमाल

भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने मंगलवार को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) इवेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता. भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल पहुंची थी और सोने का तमगा जीतने में सफल रहीं. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सेकिया और रूपा रानी टिर्की की भारतीय महिला फोर्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया.. पूरी खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें…

02 Aug 2022 19:21 (IST)

CWG 2022: भारत को मिला चौथा गोल्ड, टैली की ताजा स्थिति देखिए... Medal Tally LIVE

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी तक वेटलिफ्टरों ने 7 पदक भारत के खाते में जोड़े हैं. मीराबाई चानू, अचिंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है. मंगलवार को भी एक गोल्ड मिला. पदक तालिका में भारत फिलहाल छठे नंबर पर है. पूरी खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें…

02 Aug 2022 19:16 (IST)

अद्वैत पागे और रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में, नटराज 200 मीटर बैकस्ट्रोक से बाहर

भारतीय तैराक अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहकर पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. पागे ने पहली हीट में 15 : 39 . 25 सेकंड का समय निकाला जबकि रावत ने दूसरी हीट में 15 : 47 . 77 सेकंड का समय निकाला. दोनों हीट से शीर्ष आठ तैराक फाइनल में पहुंचे. इससे पहले श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला लेकिन वह हीट दो में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. नटराज ने दो मिनट 00:84 सेकंड का समय लिया और वह इस स्पर्धा के फाइनल में पहले रिजर्व खिलाड़ी होंगे.

उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो मिनट 01.70 सेकंड का था, जो उन्होंने 2019 में ‘एफआईएनए’ विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया था. तैराकी में खिलाड़ी के समय को राष्ट्रीय रिकॉर्ड तभी माना जाता है जब इसे राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो. इसलिए, अन्य मुकाबलों में इसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय कहा जाता है. इंग्लैंड के ल्यूक ग्रीनबैंक ने एक मिनट 56.33 सेकंड के समय के साथ हीट अपने नाम की, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएट्ज़ ने एक मिनट 58.08 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. तीन हीट में से सर्वश्रेष्ठ आठ तैराकों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

02 Aug 2022 18:53 (IST)

भारत ने लॉन बॉल्स में जीता गोल्ड, महिला टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. महिला टीम ने फोर्स इवेंट में पदक लाया.

02 Aug 2022 18:00 (IST)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम कनाडा के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने उतरेगी

भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की और पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाकर हाफ टाइम तक 3-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड अंतिम दो क्वार्टर में भारत को चकमा देने में सफल रहा. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों को तीन बार कार्ड दिखाया गया जिसने इंग्लैंड के काम को आसान कर दिया. वरुण कुमार को दो बार कार्ड दिखाया गया जिसमें पहले हाफ में उन्हें पांच मिनट के लिए और दूसरे हाफ में 10 मिनट के लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ा. इसके अलावा अंतिम क्वार्टर में खतरनाक खेल के लिए गुरजंत सिंह को 10 मिनट के लिए मैच से निलंबित कर दिया गया. इंग्लैंड ने भारतीय टीम की चूक का पूरा फायदा उठाते हुए रक्षा पंक्ति पर दबाव बनाया और भारत को अंक साझा करने पर मजबूर कर दिया.

02 Aug 2022 17:54 (IST)

मीराबाई चानू-लकड़ी बीनने वाली लड़की बनी सबसे बड़ी चैंपियन

02 Aug 2022 17:42 (IST)

CWG 2022: क्लीन एवं जर्क में नाकामी के कारण अंतिम स्थान पर रही पूनम यादव

भारत की तरफ से पदक की प्रबल दावेदार पूनम यादव क्लीन एवं जर्क में तीनों प्रयास में नाकाम रहने के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स की भारोत्तोलन स्पर्धा में महिलाओं के 76 किग्रा भार वर्ग में मंगलवार को यहां आखिरी स्थान पर रही. पूनम ने स्नैच में 98 किग्रा भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन क्लीन एवं जर्क में वह अपने तीनों प्रयास में 116 किग्रा भार नहीं उठा पाई.
पूनम 69 किग्रा में कॉमनवेल्थ गेम्स की मौजूदा चैंपियन है.

पूनम ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में नाकाम रहने के बाद दूसरे प्रयास में 95 तथा तीसरे और अंतिम प्रयास में 98 किग्रा भार उठाकर स्वयं को पदक की दौड़ में शामिल कर लिया था. पूनम ने क्लीन एवं जर्क में अपने तीसरे प्रयास के बाद जजों के फैसले को चुनौती दी थी लेकिन उसे नकार दिया गया और इस तरह से वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई. कनाडा की माया लेलोर ने कुल 228 किग्रा भार उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्नैच में 100 और क्लीन एवं जर्क में 128 किग्रा भार उठाया. पूनम स्नैच में उनके बाद दूसरे स्थान पर चल रही थी. नाइजीरिया की ताइवो लियाडी ने कुल 216 किग्रा भार उठाकर रजत जबकि नौरू की मैक्सिमा उएपा (215 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.

02 Aug 2022 17:17 (IST)

नटराज 200 मीटर बैकस्ट्रोक में सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय निकालने के बाद भी फाइनल में पहुंचने में नाकाम

भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार को 200 मीटर बैकस्ट्रोक में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला लेकिन वह हीट दो में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. नटराज ने दो मिनट 00:84 सेकंड का समय लिया और वह इस स्पर्धा के फाइनल में पहले रिजर्व खिलाड़ी होंगे. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो मिनट 01.70 सेकंड का था, जो उन्होंने 2019 में ‘एफआईएनए’ विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया था.

तैराकी में खिलाड़ी के समय को राष्ट्रीय रिकॉर्ड तभी माना जाता है जब इसे राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो. इसलिए, अन्य मुकाबलों में इसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय कहा जाता है. इंग्लैंड के ल्यूक ग्रीनबैंक ने एक मिनट 56.33 सेकंड के समय के साथ हीट अपने नाम की, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएट्ज़ ने  एक मिनट 58.08 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.. तीन हीट में से सर्वश्रेष्ठ आठ तैराकों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. नटराज नौवें स्थान पर रहे और उन्हें पहले रिजर्व के रूप में रखा गया है.

02 Aug 2022 16:44 (IST)

किस्मत पर भरोसा था कि कुछ अच्छा होगा: हरजिंदर कौर

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के 71 किग्रा भारोत्तोलन में नाटकीय उतार-चढ़ाव के बाद भारत की हरजिंदर कौर कांस्य पदक जीतने में सफल रही. उन्होंने इस उपलब्धि के बाद कहा, ‘‘ पदक को लेकर आशान्वित नहीं थी लेकिन किस्मत पर भरोसा था कि कुछ अच्छा होगा.’’ हरजिंदर को किस्मत का साथ मिला क्योंकि क्योंकि नाइजीरिया की स्वर्ण पदक जीतने की दावेदार जॉय एजे का क्लीन एवं जर्क श्रेणी में तीनों प्रयास असफल रहे. हरजिंदर ने कुल 212 किग्रा (स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119) का वजन उठाया. फाइनल के करीबी मुकाबले में उन्हें किस्मत का साथ मिला.

02 Aug 2022 16:16 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरजिंदर कौर पर 'धनवर्षा'

महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक अपने नाम किया. पंजाब सरकार ने हरजिंदर को नगद इनाम देने की घोषणा की है. हरजिंदर ने कुल 212 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल इंग्लैंड की सारा डेविस के नाम रहा जिन्होंने कुल 229 किलोग्राम वजन उठाया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अधिक पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक भारतीय वेटलिफ्टरों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. कुल 9 में से 7 मेडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं. 2 अगस्त को भी भारतीय वेटलिफ्टर मेडल जीतने के लिए बेताब होंगे. चक्का फेंक के फाइनल में सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिल्लों उतरेंगी. जानिए- बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 के 5वें दिन भारत का शेड्यूल-

स्विमिंग
पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट-1 – अद्वैत पेज – (दोपहर 4:10 बजे)
पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट 2 – कुशाग्र रावत – (शाम 4:28 बजे)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक
वॉल्ट फाइनल – सत्यजीत मंडल – (शाम 5:30 बजे)
पैरलेल बार- फाइनल – (सैफ तंबोली – शाम 6:35 बजे)

बॉक्सिंग
63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) – प्री-क्वार्टर फाइनल – रोहित टोकस (रात 11:45 बजे)

लॉन बॉल्स- महिला
फोर स्पर्धा – गोल्ड मेडल मैच – (शाम 4:15 बजे)
पेयर स्पर्धा – पहला दौर – (दोपहर 1 बजे)
ट्रिपल स्पर्धा – पहला दौर – (दोपहर 1 बजे)

पुरुष
सिंगल स्पर्धा – पहला दौर – (शाम 4:15 बजे)
फोर स्पर्धा – पहला दौर – (रात 8:45 बजे)
ट्रिपल स्पर्धा – दूसरा दौर- (रात 8:45 बजे)

हॉकी
महिला पूल ए – भारत बनाम इंग्लैंड – (शाम 6:30 बजे)

एथलेटिक्स
पुरुष लंबी कूद- क्वालिफाइंग – एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया – (दोपहर 2:30 बजे)
पुरुष ऊंची कूद क्वालिफाइंग – तेजस्विन शंकर – (रात 12:03 बजे)

महिला
डिस्कस थ्रो फाइनल – सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों – (रात 12:52 बजे)

स्क्वाश
महिला सिंगल्स प्लेट सेमीफाइनल – सुनयना सारा कुरुविला – (रात 8.30 बजे)
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल – सौरव घोषाल (रात 9.15 बजे)

वेटलिफ्टिंग
महिला 76 किग्रा – पूनम यादव – (दोपहर 2 बजे)
पुरुष 96 किग्रा – विकास ठाकुर – (शाम 06:30 बजे)
महिला 87 किग्रा – उषा बन्नौर एनके – (रात 11 बजे)

टेबल टेनिस
पुरुष टीम फाइनल- भारत बनाम सिंगापुर (शाम 6 बजे)

बैडमिंटन
मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच- भारत बनाम मलेशिया (रात 10 बजे)

भारत के पदकों की संख्या
3 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली
3 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी
3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें