कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भारत का नाम रोशन किया है. भारतीय महिला टीम ने गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने सिंगापुर की टीम को फाइनल में 3-1 से शिकस्त दी.
आपको बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पहली बार टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है. सिंगापुर के आगे तो टीम इंडिया हमेशा से ही पस्त नजर आती थी लेकिन इस बार मनिका बत्रा ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया. महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में मनिका बत्रा ने 2 मैच जीते. वहीं मधुरिका पाटकर और माउमा दास ने भी 1-1 मैच जीत टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाया. इस जीत के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 7 गोल्ड मेडल हो गए.
जीत के बाद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट से टेबल टेनिस टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा वीमेंस टेबल टेनिस में पहली बार कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने पर बधाई.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में वाराणसी की पूनम ने भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जिताया. पूनम के बाद शूटर मनु भाकर ने भी भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाई. हीना सिद्धू ने भी इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 08, 2018, 17:37 IST