होम /न्यूज /खेल /T20I Cricket: दुनिया के 2 देश टी20 मैच कभी नहीं हारे, सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के नाम, क्या आप जानते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

T20I Cricket: दुनिया के 2 देश टी20 मैच कभी नहीं हारे, सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के नाम, क्या आप जानते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

T20 Rankings : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दोबारा टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज हो गए हैं.उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान को भी फायदा हुआ है. (PC:AP)

T20 Rankings : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दोबारा टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज हो गए हैं.उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान को भी फायदा हुआ है. (PC:AP)

ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपना पहला ही मैच हार गया. भारत को पाकिस्तान (Pakistan) ने हराया, ज ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. क्रिकेटप्रेमी इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के मजे ले रहे हैं. यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से 4 टीमें बाहर होकर स्वदेश लौट चुकी हैं. बाकी 12 टीमें सुपर-12 में एकदूसरे को चुनौती दे रहे हैं. भारत (India) टूर्नामेंट का अपना पहला ही मैच हार चुका है. भारत को पाकिस्तान (Pakistan) ने हराया, जिसके नाम दुनिया में सबसे अधिक टी20 मुकाबले जीतने का विश्व रिकॉर्ड है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया की दो टीमें ऐसी भी हैं, जो आज तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. पेश हैं- टी20 क्रिकेट (T20I Cricket की हार-जीत के ऐसे ही 10 दिलचस्प रिकॉर्ड.

    पाकिस्तान ने दुनिया में सबसे अधिक टी20 मुकाबले जीते हैं. उसने कुल 179 मैच खेले हैं और इनमें से 108 में उसे जीत मिली है.
    भारतीय टीम (Team India) जीत के मामले में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है. उसने 146 में से 89 मैच जीते हैं.
    अर्जेंटीना (Argentina) टी20 क्रिकेट में नई-नवेली टीम है. लेकिन इस टीम के नाम एक भी मैच नहीं हारने का रिकॉर्ड है. उसकी जीत-हार का रिकॉर्ड 5-0 है.
    अर्जेंटीना की ही तरह बेलीज टी20 क्रिकेट की नई टीम है. बेलीज (Belize) की टीम भी कभी मैच नहीं हारी है. उसकी जीत-हार का रिकॉर्ड 3-0 है.
    श्रीलंका के नाम सबसे अधिक टी20 मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड है. उसने अब तक 144 मैच खेले हैं, जिनमें से 74 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है.
    सबसे अधिक हार के मामले में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश बराबरी पर हैं. ये दोनों टीमें ही 72-72 मैच हार चुकी हैं.
    पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2006 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
    पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 (T20 World Cup 2007) में दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
    टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वे अभी भारतीय कप्तान भी हैं.
    यूएई और ओमान में 7वां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. इसका औपचारिक मेजबान भारत है. कोरोना वायरस के कारण इसके मैच यूएई और ओमान में कराए जा रहे हैं.

    Tags: Argentina, Belize, Cricket news, Number Game, Pakistan, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें