होम /न्यूज /खेल /पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े 4 खिलाड़ी भारत लौटे, धोनी को मिली नई जिम्मेदारी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े 4 खिलाड़ी भारत लौटे, धोनी को मिली नई जिम्मेदारी

T20 World Cup:रोहित शर्मा और शोएब मलिक 2007 से भी भारत-पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा था (Twitter/BCCI)

T20 World Cup:रोहित शर्मा और शोएब मलिक 2007 से भी भारत-पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा था (Twitter/BCCI)

T20 world Cup 2021: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने चार नेट गेंदबाज स्वेदश व ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) रविवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के मैच से पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया. अभ्यास सत्र में मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने थ्रोडाउन विशेषज्ञ की भूमिका निभाई. धोनी थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र, नुवान और दयानंद की मदद करते दिखे. इस बीच भारत ने चार नेट गेंदबाजों को वापस भेज दिया है. स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, के गौतम और वेंकटेश अय्यर भारत लौट चुके हैं.

    बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘टूर्नामेंट शुरू होने के बाद इतने नेट सत्र नहीं होंगे. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगा कि इन गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा.’’ जिन चार तेज गेंदबाजों को रुकने के लिये कहा गया है उनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला शामिल हैं. दूसरी ओर अभ्यास सत्र हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की. अंतिम एकादश में चयन के लिये पंड्या की गेंदबाजी दुविधा का विषय बनी हुई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में वह बल्लेबाजी में भी कोई कमाल नहीं कर सके थे.

    पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
    भारत ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है. इन दोनों टीमों के बीच 50 ओवरों के विश्व कप में सात मैच खेले गये हैं और इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की. टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई और तब से इन दोनों टीमों के बीच जो पांच मैच खेले गये उनमें से चार मैच भारत ने जीते. एक मैच (डरबन, 2007) टाई रहा लेकिन उसे भी बॉल आउट में भारत ने जीता था.

    भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में जोहानिसबर्ग में खेले गये फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया था. टी20 विश्व कप 2012 में कोलंबो में भारत ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को आठ विकेट से, इसके दो साल बाद ढाका में सात विकेट से और कोलकाता में 2016 में छह विकेट से हराया था. इस तरह से भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड 7-0 और टी20 विश्व कप में 5-0 है.

    धोनी को CSK, रोहित को MI, जानें कौन-सी टीम किस खिलाड़ी को कर सकती है रिटेन

    इन मैचों में भारत ‘टॉस का बॉस’ भी बना था. उसने 12 मैचों में से आठ मैचों में टॉस जीता था और दुबई में भी टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. वैसे भारत ने पाकिस्तान से विश्व कप (दोनों प्रारूप) में सात मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते. जो मैच टाई छूटा था उसमें भी भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया गया था.

    धोनी पर गावस्कर ने कर दी बड़ी टिप्पणी, कहा-मेंटॉर ज्यादा कुछ नहीं कर सकता

    अगर सभी टी20 मैचों की बात की जाए तो उसमें भी भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें से छह में उसे जीत मिली. एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच उसने गंवाया. भारत ने पाकिस्तान से पिछले चारों टी20 मैच जीते हैं.

    Tags: Cricket news, India Vs Pakistan, Ms dhoni, T20 World Cup, T20 World Cup 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें