होम /न्यूज /खेल /66 वर्षीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से रचाई थी शादी, हनीमून के लिए कोच पद से दिया इस्तीफा

66 वर्षीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से रचाई थी शादी, हनीमून के लिए कोच पद से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की रणजी टीम. PTI

पश्चिम बंगाल की रणजी टीम. PTI

क्रिकेट की दुनिया में आपने कई बार सुना होगा कि किसी क्रिकेटर ने दोबारा शादी की. लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी 66 स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी.
उन्होंने अपने से 28 साल छोटी लड़की से दूसरी शादी की थी.

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में आपने कई बार सुना होगा कि किसी क्रिकेटर ने दोबारा शादी की. लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी 66 साल के क्रिकेटर ने दूसरी शादी की हो. जी, हां सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन यही सही है. यह कोई  विदेशी क्रिकेटर नहीं बल्कि, भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल हैं. जिन्होंने अपने से 28 साल छोटी लड़की के साथ दूसरी शादी की थी.

अरुण लाल ने पिछले वर्ष 2022 में अपने से 28 साल छोटी लड़की से शादी की थी. उनकी पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. बताया गया था कि वह दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और फिर शादी करने की ठानी. अरुण की पहली पत्नी की बात करें तो उनका नाम रीना है. दोनों का कुछ साल पहले तलाक हो चुका था. इस वजह से अरुण ने दूसरी शादी रचाने की सोची.

प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोए थे विराट कोहली! खुद को कर लिया था कमरे में बंद

हनीमून के लिए दे दिया था इस्तीफा
अपनी शादी के 2 महीने बाद अरुण ने क्रिकेट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अब ब्रेक लेना चाहते हैं और छुट्टियां मनाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि उनका शरीर अब काम नहीं करता और वह अब बूढ़े हो चुके हैं.

Mayank Agarwal या Bhuvneshwar नहीं! अश्विन ने बताया यह खिलाड़ी होगा IPL में SRH का कप्तान

अरुण लाल का करियर
बता दें कि अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच और 13 वनडे मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 729 और 122 रन बनाए. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 93 का रहा है. वह अपने इंटरनेशनल करियर के एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं. उनके नाम मात्र 1 अर्धशतक है.

Tags: Indian Cricketer, Team india, West bengal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें