पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड को मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया था. .(AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में 9 अगस्त का इतिहास मैनचेस्टर से जुड़ा है. साल 2014 में इसी दिन भारत को इंग्लैंड ने सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में हराया था. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली उस टीम को मैच में पारी और 54 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. यह मैच केवल तीन दिन में ही खत्म हो गया था. भारत की पहली पारी जहां 152 रन पर सिमटी तो वहीं दूसरी पारी में मेहमान टीम केवल 161 रन ही बना पाई थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए और भारत के 20 विकेट झटक लिए.
मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड में 7 अगस्त से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में भारत के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि भारत के 4 विकेट तो 8 रन के स्कोर तक गिर गए. चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा तो खाता ही नहीं खोल पाए थे. केवल धोनी ने अर्धशतक जड़ा और 133 गेंदों पर 71 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल रहे. अश्विन ने भी 40 रन जोड़े. पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में 6 विकेट झटके जबकि जेम्स एंडरसन को 3 विकेट मिले.
इसे भी पढ़ें, बारिश ने छीन ली टीम इंडिया से जीत, नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ
इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (70), जो रूट (77) और इयान बेल (58) के अर्धशतकों की मदद से 367 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और वरुण आरोन ने 3-3 विकेट झटके जबकि पंकज सिंह को 2 विकेट मिले. इसके बाद भारत की दूसरी पारी भी 161 रन पर सिमट गई. अश्विन इस बार अंत तक जमे रहे और 46 रन बनाकर नाबाद लौटे. खास बात रही कि वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उनके अलावा कप्तान धोनी ने 27 और ओपनर गौतम गंभीर ने 18 रन की पारी खेलीं.
दूसरी पारी में स्पिनर मोईन अली का जादू चला और उन्होंने 4 विकेट झटके. जेम्स एंडरसन को भी 2 विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच स्टुअर्ट ब्रॉड बने. भारतीय टीम पांच मैचों की उस टेस्ट सीरीज में केवल ही मुकाबला जीत पाया था. इंग्लैंड ने सीरीज के अंतिम तीनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, History, IND vs ENG, India Vs England, India vs England Test Series, Stuart Broad
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल