श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गिल अपने अर्धशतक से चूक गए. (AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में कुल तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. इनमें से एक नाम टीम के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी था. गिल ने सीरीज के पहले ही मैच में टी20 की कैप पहन ली थी. लेकिन वह मौके को दोनों हाथों से लपकने में कामयाब नहीं हो सके. पहले मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज 7 रन पर पवेलियन लौट गए जबकि दूसरे मैच में रन पर चलते बने.
दोनों मैच के बाद बात आई निर्णायक मुकाबले की जो भारत के साथ-साथ एक तरह से गिल के लिए भी था. युवा बल्लेबाज ने 10 गेंद तक अपना खाता ही नहीं खोला था और धीमी शुरुआत की. हालांकि, दूसरी तरफ से टीम के स्टार सूर्यकुमार यादव ने तबाही मचा रखी थी. शुभमन गिल अपने अर्धशतक से महज 4 रन दूर थे तब वानिंदु हसरंगा ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया. उन्होंने इस पारी के लिए 36 गेंद का सामना किया जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, विकेटों की पतझड़ का स्काई पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने तूफानी शतक जड़ दिया. पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल की 46 रन की पारी में सूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी का अहम रोल रहा.
शुभमन गिल मौके को गंवाना नहीं चाहते थे- आकाश चोपड़ा
पूर्व दिग्गज ने अपने यूट्यूब चैनल पर गिल को मिले मौकों के बारे में कहा, ‘जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी हो. रन और गेंद बराबर हो. आपको पता हो कि इसके बाद हार्दिक पांड्या समेत कई स्टार बल्लेबाज आने वाले हैं. उस दौरान आपको लगता है कि अब हिट करना होगा. लेकिन शुभमन गिल ने ऐसा नहीं किया. मेरे हिसाब से ये उनके दिमाग में चल रहा था कि वो ज्यादा मौके नहीं गंवाएंगे. वह दो मौके गंवा चुके थे, जिसके कारण उन्होंने समय लिया और अच्छी पारी खेली. मेरे मुताबिक उनके यहां तक पहुंचने के लिए स्काई की आक्रामक बैटिंग का काफी योगदान रहा है.’
सूर्या के पास है एक ऐसा शॉट कि एबी डिविलियर्स भी हैं फेल!…विराट के कोच को बना लिया दीवाना
टेस्ट मैच में जड़ा था शतक
शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में वनडे इंटरनेशनल में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. वहीं, दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भी उन्होंने साबित कर दिया की वह टीम के लिए एक अहम बल्लेबाज हैं. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. हालांकि, टी20 फॉर्मेट की शुरुआत भी युवा बल्लेबाज के लिए वनडे के समान ही हुई है. अब देखना होगा कि वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए क्या कुछ कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, India Vs Sri lanka, Shubman gill, Suryakumar Yadav, Team india