नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus cases in India) के कारण हालत बेकाबू हो चुके हैं. कई राज्यों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. इसमें दिल्ली भी शामिल है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली में ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे लोगों की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी इस कोशिश की पूर्व भारतीय ओपनर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने ट्वीट कर तारीफ की है.
आकाश ने खुलासा किया कि उन्होंने बीते कुछ दिनों में जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को लेकर कई बार गंभीर को फोन लगाया. कई मौकों पर तो देर रात में भी उन्हें फोन किया. लेकिन हर बार ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई. वो अब भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो अभी भी देश के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. अच्छे काम की बधाई भाई. आकाश के ट्वीट के जबाव में गंभीर ने लिखा कि इस लड़ाई में हम एकजुट हैं..जय हिंद. जल्द ही आकाश का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस गंभीर की इस नेक कोशिश की खुले दिल से तारीफ करने लगे.
दिल्ली इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है. मरीजों को अस्पतालों में बेड मिलने में दिक्कत हो रही है. ऑक्सीजन का संकट गहरा है. इस सबके बीच, गंभीर का फाउंडेशन जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. खासतौर पर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाईयां पहुंचाई जा रही हैं.
खुद गंभीर ने भी कह चुके हैं कि दिल्ली मेरा घर है और मैं अपनी आखिरी सांस तक यहां के लोगों की मदद के लिए कोशिश करता रहूंगा. हमारे पास बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों को लेकर लोग लगातार मदद मांग रहे हैं. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाए. ये वाकई मुश्किल समय है और इस समय छोटी सी छोटी मदद भी उम्मीद की किरण की तरह काम करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aakash Chopra, Corona Oxygen Crisis, Cricket news, Gautam gambhir
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 17:29 IST