आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को इस साल टी20 में प्रदर्शन के मामले में 3 नंबर पर रखा.(AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. हालांकि, वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शतक जड़ने में कामयाब हुए थे. पूर्व दिग्गज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साल 2022 में अपनी शीर्ष टी20 बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को तीसरे स्थान पर रखा है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ” किसी ने सोचा नहीं होगा कि विराट कोहली को इस लिस्ट में जगह मिलेगी. उन्होंने इस साल फॉर्म में संघर्ष किया. उनका आईपीएल में भी खराब प्रदर्शन था. उनके लिए सब कुछ गलत हो रहा था. हालांकि, बाद में वह चीजों को बदलने में कामयाब रहे. टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वह पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण पिच पर भी स्कोर करने में सफल रहे.”
नेट बॉलर से लेकर स्क्वॉड में चुने जाने तक का सफर…SRH के लिए IPL में प्रदर्शन करने को तैयार युवा बैटर
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे विराट
बता दें कि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने मात्र 53 गेंदों में 82 रन बनाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया था. विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 6 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत को लेकर जॉनी बेयरस्टो ने की लोगों से खास अपील, बोले- आप लोग उन्हें…
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा था शतक
करीब 3 साल के सूखे के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 44वां शतक जड़ा था. इससे पहले उन्होंने एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी. साल 2022 में उन्होंने कुल 2 शतक जड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, Bye Bye 2022, Team india, Virat Kohli